IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई है। टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनना चाहेगी।वहीं, इंग्लैंड की नजर इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करने की होगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम के लिए ये राह इतनी आसान नहीं रहने वाली है। इंग्लैंड की टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा भी इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा।
श्रेयस अय्यर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली थी। उन्होंने आते ही इंग्लैंड के खिलाफ अटैक करना शुरू कर दिया था और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी बना दी थी। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में ही 50 रन बना दिए थे। वहीं इस मैच में 36 गेंदों में 59 रन बनाए थे और भारत को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। जिस तरह से श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में बल्लेबाजी की है, उससे साफ है कि वो दूसरे वनडे मैच में भी एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।
No better feeling 🇮🇳 pic.twitter.com/DuPYfL4Gja
---विज्ञापन---— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) February 6, 2025
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर बनते जा रहे हैं। उन्होंने नागपुर में खेले गए मैच में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले 3 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने 47 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। उनकी फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड की टीम उनसे भी इस मैच में बचकर रहना चाहिए।
शुभमन गिल
वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पहले वनडे मैच में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। वो टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में संकटमोचक बने थे। नागपुर में उन्होंने 96 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके भी लगाए थे। उनकी ये शानदार फॉर्म इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से मुश्किलें खड़ी कर सकती है।