---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: इंग्लैंड लायंस टीम का हुआ ऐलान, खूंखार गेंदबाज को मिला मौका

IND vs ENG: भारत A के खिलाफ इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान हो गया है। स्टार खिलाड़ियों को भी इस टीम में मौका मिला है।

Author Alsaba Zaya Updated: May 21, 2025 20:10

IND vs ENG: भारत A के खिलाफ होने वाली 2 मैच की प्रथम श्रेणी सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान हो गया है। युवा खिलाड़ियों के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिला है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत A के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस टीम में 14 खिलाड़ियों को मौका दिया है।

स्टार खिलाड़ी की वापसी

भारत A के खिलाफ इंग्लैंड लायंस टीम में क्रिस वोक्स को भी मौका मिला है। जो चोट के कारण लंबे समय से इंग्लैंड टीम से दूर चल रहे थे। भारत A के खिलाफ समरसेट के जेम्स रीव पहली बार इंग्लैंड लायंस की ओर से कप्तानी संभालेंगे। इंग्लैंड लायंस और भारत A के खिलाफ पहला मैच 30 मई से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस स्पिटफायर ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा मैच शुक्रवार 6 जून से नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

इस मौके पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) में पुरुष क्रिकेट के प्रदर्शन निदेशक एड बार्नी ने कहा कि भारत ए जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने का यह दौरा हमारे खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। ये सभी खिलाड़ी बहुत ही टैलेंटेड और जोश से भरे हुए हैं। यह सीरीज उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका देगी। साथ ही, यह हमें इंग्लैंड टीम के भविष्य के लिए अच्छी तैयारी और प्लान बनाने में मदद करेगी।

इंग्लैंड लायंस का स्क्वाड

क्रम संख्या खिलाड़ी का नाम काउंटी क्लब भूमिका / टिप्पणी
1 जेम्स रीव समरसेट कप्तान
2 फरहान अहमद नॉटिंघमशायर
3 रेहान अहमद लीसेस्टरशायर
4 सन्नी बेकर हैम्पशायर
5 जॉर्डन कॉक्स एसेक्स
6 रॉकी फ्लिंटॉफ लंकाशायर
7 एमिलियो गे डरहम
8 टॉम हैन्स ससेक्स
9 जॉर्ज हिल यॉर्कशायर
10 जोश हल लीसेस्टरशायर
11 एडी जैक हैम्पशायर
12 बेन मैकिनी डरहम
13 डैन मूसली वार्विकशायर
14 अजीत सिंह डेल ग्लूसेस्टरशायर
15 क्रिस वोक्स वार्विकशायर

 

First published on: May 21, 2025 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें