IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। 17 मई से फिर से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का घमासान शुरू होगा। फाइनल मुकाबला अब 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा। बचे हुए सभी मैच छह मैदानों पर खेले जाएंगे। हालांकि, नए शेड्यूल की घोषणा के बाद आईपीएल की तीन बड़ी टीमों के लिए इंग्लैंड से बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आरसीबी, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईसीबी का फैसला आईपीएल के प्लेऑफ मैचों में रंग में भंग का काम कर सकता है। कैसे और क्यों आइए आपको समझाते हैं।
इंग्लैंड से आई 3 टीमों पर आफत!
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि एकदिवसीय सीरीज का आगाज 29 मई से होना। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वनडे के लिए जो टीम चुनी है उसमें जैकब बेथेल, जोस बटलर और विल जैक्स को शामिल किया गया है। अब बेथेल आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हैं। बेथेल का प्रदर्शन आरसीबी की ओर से शानदार रहा है। आरसीबी का प्लेऑफ में टिकट लगभग पक्का है। हालांकि, बेथेल आरसीबी की ओर से नहीं खेल पाएंगे।
Our first men’s white-ball squads of the summer are here! 🧢
The first under captain Brook 🫡
---विज्ञापन---📝 Click below for the full story 👇
— England Cricket (@englandcricket) May 13, 2025
जोस बटलर को इंग्लैंड की दोनों ही टीमों में शामिल किया गया है। बटलर आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा हैं। बटलर के लिए यह सीजन कमाल का गुजरा है। वह 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। बटलर अब इंग्लैंड की ओर से खेलेंगे, तो उनकी सुविधाएं गुजरात को प्लेऑफ में नहीं मिल पाएगी। विल जैक्स मुंबई इंडियंस का पार्ट हैं और अगर एमआई प्लेऑफ में पहुंचती है, तो जैक्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यानी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनजाने में ही सही इन तीनों टीमों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।