Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उन्होंने आगामी द हंड्रेड से हटने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला एशेज से ठीक पहले अपनी फिटनेस को बेहतर बनाने की वजह से लिया है। स्टोक्स अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें पिछले अगस्त में लगी थी और फिर दिसंबर में फिर से उभर आई थी। स्टोक्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्ज के हेड कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ चर्चा के बाद यह बड़ा फैसला लिया है।
द हंड्रेड की शुरुआत 5 अगस्त 2025 से होगी जबकि एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से अलग होने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। लेकिन वह टीम के साथ करीबी संपर्क बनाए रखने की योजना बना रहे हैं और भविष्य में भी टीम के लिए खेलते रहेंगे। स्टोक्स के अलावा, मोईन अली भी द हंड्रेड से गायब रहेंगे क्योंकि वह इस साल के आखिर में घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं।
Ben Stokes will not be taking part in the Hundred this summer as he manages his fitness ahead of England’s away Ashes series in Australia pic.twitter.com/fLIqFK7yof
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद PCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच आकिब जावेद की कर दी छुट्टी!
द हंड्रेड की शुरुआत 5 अगस्त को होगी, जब इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म करेगी। एशेज की शुरुआत नवंबर के आखिर में होने वाली है, इसलिए इस मेगा सीरीज की शुरुआत से पहले स्टोक्स का पूरी तरह फिट होना जरूरी है।
लगातार चोट से जूझ रहे हैं स्टोक्स
इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टोक्स पिछले कुछ सालों से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। पिछले साल द हंड्रेड में उन्हें अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें एसए टी20 लीग से भी बाहर होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: CT 2025: न्यूजीलैंड की जीत से बदल गई पॉइंट्स टेबल, 2 टीमें बाहर हुई बाहर