ENG vs IND: भारत के खिलाफ अपने ही घर में खेल रही इंग्लैंड की टीम पहली पारी की शुरुआत में में लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी। एक समय पर तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने 84 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। सिराज की लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी लेकिन शायद कइसके बाद क्रीज पर उतरे जेमी स्मिथ इस टेस्ट में कुछ और ही प्लान बनाकर उतरे थे। हैरी ब्रूक के साथ मिलकर उन्होंने भारत के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को दोबरा चकनाचूर कर दिया है।
एक सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के पहले सेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के पास ही है। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 में टेस्ट मैच के पहले सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए 174 रन बनाए थे। इस बार इग्लैंड के बल्लेबाज अपना ये रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए लेकिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज भारत का 158 रनों का रिकॉर्ड दोबारा जरूर तोड़ दिया है।
ENGLAND SMASHED 172 RUNS IN THE MORNING SESSION 🔥 pic.twitter.com/MMwNNQaXwh
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2025
---विज्ञापन---
तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लिश बल्लेबाजों ने 2 विकेट खोकर 172 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान 27 ओवर की गेंदबाजी की। भारत ने साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले टेस्ट मैच के पहले सेशन में 158 रन बिना कोई विकेट गंवाए बनाए थे।
ब्रूक और स्मिथ ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने अपने पैर जमा लिए। एक तरफ हैरी ब्रूक ने टिककर बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी तरफ जेमी स्मिथ ने भारतीय गेंदबाज की कुटाई शुरू कर दी। स्मिथ ने महज 80 गेंदों में शतक पूरा कर लिया।
भारतीय टीम को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो गेंदबाजी में दम दिखाना होगा। बारत के स्पिन गेंदबाजों के सामने ये दोनों बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं औऱ जमकर रन बटोर रहे हैं। अगर दूसरे सेशन में टीम इंडिया इनको आउट करने में कामयाब होती है तो ही इस मैच में कोई नतीजा मिकलता हुआ दिख सकता है।
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: एजबेस्टन में आया जेमी स्मिथ का तूफान, टेस्ट को टी20 बना महज इतनी गेंदों में ठोका शतक