---विज्ञापन---

खेल

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, स्टार गेंदबाज की हुई वापसी

इंग्लैंड और भारत की विमेंस टीम के बीच 16 जुलाई से एकदिवसीय सीरीज शुरू हो रही है। इसके लिए इंग्लिश टीम का ऐलान हो गया है। धाक्कड़ खिलाड़ी की भी आखिर वापसी हो रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 8, 2025 14:52
England
इंग्लैंड की विमेंस टीम का ऐलान हुआ (Image Credit: ecb.co.uk)

ENG-W Squad Announced: इंग्लैंड और भारत के बीच अभी टेस्ट सीरीज चल रही है। इसी बीच इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली 3 एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी विमेंस टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। नैट स्कीवर-ब्रंट की अगुवाई में यह टीम अपने घर में भारत को पटखनी देने की कोशिश कर सकती है। बता दें कि इंग्लिश टीम में स्टार स्पिनर सोफी इकलेस्टन की वापसी हो गई है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में नजर नहीं आई थीं।

इंग्लैंड की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड

नैट स्कीवर-ब्रंट (c), एम आर्लोट, टैमी बाउमेंट, लॉरेन बेल, माइआ बाउचियर, ऐलिस कैप्सी, केट क्रॉस, सोफिया डंकली, सोफी इकलेस्टन, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमा लैम्ब और लिंसी स्मिथ

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

इंग्लैंड और भारत के बीच एकदिवसीय सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड और भारत की विमेंस टीमों के बीच 16 जुलाई 2025 से तीन मैच की श्रृंखला शुरू होगी। यह मुकाबला द रोज बाउल, सॉउथम्पटन में होगा। उनके बीच दूसरा मैच लॉर्ड्स में 19 जुलाई को देखने को मिलेगा, वहीं तीसरा चेस्टर-ले-स्ट्रीट में 22 जुलाई को होगा। भारत, इंग्लैंड को उनके घर पर हराकर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश करेगी।

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही है टी20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड की विमेंस टीम के बीच इस समय 5 मैचों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज चल रही है। नॉटिंघम में हुए पहले मुकाबले में भारतीय विमेंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 210 बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड 14.5 गेंदों में 113 रन बनाकर 10 विकेट खो बैठा। भारत ने पहले मैच में जीत प्राप्त करके बढ़त बना ली।

श्रृंखला का दूसरा मैच ब्रिस्टल में हुआ, जिसमें भारत ने दोबारा पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट खोते हुए 181 रन बनाए। इंग्लैंड की विमेंस टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई। भारत ने 24 रनों ने यह मैच भी जीत लिया।

इंग्लैंड और इंडिया की विमेंस टीम का तीसरा मैच ओवल में हुआ। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 171 रन बना दिए। भारतीय टीम जीत के करीब गई लेकिन 5 विकेट खोकर सिर्फ 166 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने 5 रन से यह मैच जीता। इसी के साथ श्रृंखला अभी 2-1 से भारत के पक्ष में है। दोनों टीमों के बीच 9 जुलाई को चौथा और 12 जुलाई को पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा। देखना होगा कि सीरीज कौन जीतता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


ये भी पढ़ें:- भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लिश सरजमीं पर मचाया तहलका, लगातार 3 मैचों में जड़ दिया धमाकेदार शतक

First published on: Jul 08, 2025 02:52 PM

संबंधित खबरें