---विज्ञापन---

ENG vs NZ: इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Joe Root Record: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 1, 2024 08:59
Share :
Joe Root
Joe Root

Joe Root: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रविवार को कीवी टीम के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मामले में भारत के महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। मैच से पहले जो रूट के नाम चौथी पारी में कुल 1607 रन थे, लेकिन अब उनके कुल रनों की संख्या 1630 हो गए।

लिस्ट में कौन-कौन शामिल

रूट अब चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1625 रन बनाए थे। एलिस्टर कुक और ग्रीम स्मिथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, जहां दोनों ने 1,611 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल 1,580 रन बनाकर टॉप फाइव में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

1. जो रूट – 1630 रन
2. सचिन तेंदुलकर – 1625 रन
3. एलिस्टर कुक – 1611 रन
4. ग्रीम स्मिथ – 1611 रन
5. शिवनारायण चंद्रपॉल – 1580 रन

इंग्लैंड ने 13वें ओवर में ही हासिल किया टारगेट

अपना 150वां टेस्ट मैच खेलते हुए रूट ने दूसरी पारी में 15 गेंदों पर 23 रनों की तेज पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने 104 रनों के मामूली लक्ष्य को 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की। मैच में तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने अपने तीसरे ही टेस्ट में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच में 106 रन देकर कुल छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने कीवी टीम को दूसरी पारी में एक के बाद एक झटके देते दिए।

डेरिल मिचेल ने खेली 84 रनों की पारी

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 84 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी इंग्लैंड को ज्यादा चुनौती नहीं दे सकी। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में डेब्यूटेंट जैकब बेथेल ने 37 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा।

यह भी पढ़ें: U-19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान से हारने के बाद भी बरकरार हैं उम्मीदें, ऐसे सेमीफाइनल में जगह बना सकता है भारत

 

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Dec 01, 2024 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें