ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए जब टीम इंडिया का सिलेक्शन हुआ तो मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को टीम से ड्रॉप कर दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरफराज टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था. ऐसे में सरफराज के टीम से बाहर होने पर अब चर्चा शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी खुलकर बोला है. उन्होंने बताया की सरफराज से क्या गलती हुई थी.
दिग्गज गावस्कर ने बताया सरफराज से क्या हुई गलती
सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला था. जहां पर पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वो फेल हो गए थे. जिसके बारे में बात करते हुए स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘ ये काफी मुश्किल है और क्रिकेट इन्हीं सब चीजों के बारे में है. जब आपको मौका मिलता है तो तब आपको ये देखना होता कि आपकी वो जगह आपकी ही रहे. भले ही आपने शतक ठोका है लेकिन अगले दिन आपको ये शतक दिमाग से निकालना होता है. आपको अपनी पिछली पारी भूलकर आगे खेलना होता है. आपको फिर रन बनाने होते हैं. आपको किसी और को मौका नहीं देना होता है तो जिससे वो आपकी जगह ले ले. आपको अपनी जगह पक्की कर बार बार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाना पड़ता है.’
Sarfaraz Khan had an amazing debut series against England where he scored three fifties batting at the lower order.
Still got dropped from the Bangladesh series at home.
---विज्ञापन---Was the only batter to score a century in the New Zealand Test series at home. Failed in the next two Tests.… pic.twitter.com/yJRQoZbF7z
— Sameer Allana (@HitmanCricket) May 24, 2025
सरफराज खान के ड्रॉप होने पर बोले सुनील गावस्कर
पिछले कुछ मैचों से बेंच पर ही बैठे-बैठे ही सरफराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिसके बारे में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘ काफी मुश्किल फैसला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोई रेड बॉल क्रिकेट नहीं था. हां रणजी ट्रॉफी थी लेकिन सरफराज चोटिल थे. ऐसे में वो दिखा नहीं पाए कि वो किस फॉर्म में हैं. आपको रुकना नहीं होता है. हमने पहले भी देखा है कि जो खिलाड़ी 13,14,15 नंबर पर रहा है और अगर टीम सीरीज हार जाती है तो उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है.’
ये भी पढ़ें: प्लेऑफ से पहले भक्ति में डूबे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग पहुंचे अयोध्या