---विज्ञापन---

खेल

दलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची ये 2 टीमें, जानें कब और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 7, 2025 18:53

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी फाइनल 2025 में 2 टीमें अपनी जगह बना चुकी हैं। सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन की टीम आमने सामने थी, जबकि नॉर्थ जोन बनाम साउथ जोन की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था। अब सेमीफाइनल के बाद दलीप ट्रॉफी 2025 को दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। दो धांसू टीमों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

इन 2 टीमों ने बनाई फाइनल में जगह

दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल में साउथ जोन और सेंट्रल जोन ने जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला बेंगुलुरु के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। ये मैच 11 से 15 सितंबर के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जबकि मुकाबला शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा।

---विज्ञापन---

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में

सेमीफाइल में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है। साउथ जोन की ओर से पहली पारी में नरायण जगदीशन ने 352 गेंदों में शानदार 197 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 57 रनों का योगदान दिया था। वहीं बात सेंट्रल जोन की करें तो टीम की ओर से दानिश मलेवर ने 96 रनों का योगदान दिया, जबकि रजत पाटीदार ने 77 रनों की पारी खेली। वहीं उपेंद्र यादव ने 87 और हर्ष दुबे ने 75 रन बनाए थे। दोनों टीमों के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस लिहाज से मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

साउथ जोन: कप्तान और विकेटकीपर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाख, एमडी निदीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौठनकर।

---विज्ञापन---

स्टैंड बाय खिलाड़ी- मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ और शेख राशिद।

सेंट्रल जोन: सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।

First published on: Sep 07, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.