Duleep Trophy 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट के नए सीजन की आज से दलीप ट्रॉफी के साथ शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा पहले दिन कई बड़े नामों पर नजरें रहने वाली हैं। वहीं एशिया कप 2025 के लिए जिन खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन हुआ है, उनमें से कुछ खिलाड़ी भी दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे।
इन टीमों की हो रही भिड़ंत
पहले दिन पहला क्वार्टरफाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन और दूसरा क्वार्टरफाइनल सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। मोहम्मद शमी ईस्ट जोन टीम का हिस्सा है, जिन्होंने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके शमी टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे अपने लिए खुलवा सकते हैं। ईस्ट जोन की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एशिया कप 2025 की तैयारियों को और ज्यादा बेहतर करने के लिए ये दलीप ट्रॉफी काफी अहम होने वाला है। अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन टीम का हिस्सा है, जिसके कप्तान अंकित कुमार है। इसके बाद अर्शदीप सिंह एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। अर्शदीप के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भी नजरें रहने वाली हैं, जो नॉर्थ जोन टीम का हिस्सा है।
The Duleep Trophy 2025-26 kicks off today in Bengaluru 🔥
Zonal squads & captains ready for battle
Sanjeet Desai & Ayush Pandey scripting history for Chhattisgarh 🙌
A true red-ball test where India’s finest showcase their talent
Heritage meets future… this is where… pic.twitter.com/banmzSto8G---विज्ञापन---— Crikistaan (@crikistaan) August 28, 2025
एक्शन में होंगे कुलदीप यादव
स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा है, लेकिन उससे पहले कुलदीप भी दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुलदीप सेंट्रल जोन टीम का हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं।
ईस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन- उत्कर्ष सिंह, शरणदीप सिंह, विराट सिंह, रियान पराग (सी), कुमार कुशाग्र (डब्ल्यू), श्रीदाम पॉल, सूरज सिंधु जयसवाल, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी, मनीषी, मुकेश कुमार।
नॉर्थ जोन की प्लेइंग इलेवन- शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (कप्तान), यश ढुल, आयुष बडोनी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), साहिल लोत्रा, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, औकिब नबी डार, मयंक डागर, अर्शदीप सिंह।
नॉर्थ ईस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन- कर्णजीत युमनाम, तेची डोरिया, हेम छेत्री, रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), आशीष थापा, जेहू एंडरसन (विकेटकीपर), अंकुर मलिक, पलजोर तमांग, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, आकाश चौधरी, फेइरोइजाम जोतिन।
सेंट्रल जोन की प्लेइंग इलेवन- आयुष पांडे, दानिश मालेवार, रजत पाटीदार (कप्तान), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), यश राठौड़, शुभम शर्मा, हर्ष दुबे, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आदित्य ठाकरे, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें:-द हंड्रेड लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं आर अश्विन, आईपीएल से ले चुके संन्यास