---विज्ञापन---

Duleep Trophy 2024: कब-कहां, कैसे देखें लाइव मैच, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है। पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला जाएगा। इस बार इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी होने वाली है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 4, 2024 14:55
Share :
Duleep Trophy 2024
Duleep Trophy 2024

Duleep Trophy 2024: भारत में कल यानी 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है। दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच दो शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें बेंगलुरु और अनंतपुर शामिल है। शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

टूर्नामेंट में खेलेंगी 4 टीमें

इस बार दलीप ट्रॉफी का 61वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें 4 टीमें ही हिस्सा लेंगी। इससे पहले टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेती थी। दलीप ट्रॉफी के साथ भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 की शुरुआत भी हो जाएगी। इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी इन चारों टीमों का चयन इस बार नेशनल सिलेक्शन कमेटी द्वारा किया गया है। इन सभी टीमों से ही बांग्लादेश सीरीज के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। पहले दो मैच दलीप ट्रॉफी के काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि टीम इंडिया का सिलेक्शन इन दो मैचों के आधार पर ही होगा।

ये भी पढ़ें:- Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की सीटें हुई फाइनल!

यहां देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण

अभी तक दलीप ट्रॉफी का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग दर्शकों को बहुत कम देखने को मिलता था। लेकिन इस बार दलीप ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होने वाली है। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स 18 पर इसका लाइव प्रसारण देखने को मिलने वाला है। दलीप ट्रॉफी के सभी मैच सुबह 9 बजे खेले जाएंगे। पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच 5 से 8 सितंबर तक खेला जाएगा। 22 सितंबर तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, इन 2 टीमों का टिकट लगभग पक्का

 

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 04, 2024 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें