Duleep Trophy 2024: भारत में कल यानी 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है। दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच दो शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें बेंगलुरु और अनंतपुर शामिल है। शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
टूर्नामेंट में खेलेंगी 4 टीमें
इस बार दलीप ट्रॉफी का 61वां सीजन खेला जा रहा है, जिसमें 4 टीमें ही हिस्सा लेंगी। इससे पहले टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेती थी। दलीप ट्रॉफी के साथ भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 की शुरुआत भी हो जाएगी। इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी इन चारों टीमों का चयन इस बार नेशनल सिलेक्शन कमेटी द्वारा किया गया है। इन सभी टीमों से ही बांग्लादेश सीरीज के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। पहले दो मैच दलीप ट्रॉफी के काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि टीम इंडिया का सिलेक्शन इन दो मैचों के आधार पर ही होगा।
🏏 Exciting news for cricket fans!
🏟 Ananthapuram’s RDT stadium is gearing up to host the prestigious Duleep Trophy 2024, from Sept 5th! Top cricketers from across India will be in City for 17 days. #DuleepTrophy #Ananthapuram #AndhraPradesh pic.twitter.com/Oubq3SwYNJ
— Andhra Nexus (@AndhraNexus) September 3, 2024
ये भी पढ़ें:- Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की सीटें हुई फाइनल!
यहां देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण
अभी तक दलीप ट्रॉफी का प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग दर्शकों को बहुत कम देखने को मिलता था। लेकिन इस बार दलीप ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होने वाली है। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स 18 पर इसका लाइव प्रसारण देखने को मिलने वाला है। दलीप ट्रॉफी के सभी मैच सुबह 9 बजे खेले जाएंगे। पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच 5 से 8 सितंबर तक खेला जाएगा। 22 सितंबर तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।
#EXCLUSIVE | Captain Ruturaj Gaikwad has arrived in Anantapur, ready to lead and conquer in the Duleep Trophy 2024! All eyes on the rising star as he gears up for the battle ahead. 🏏🔥#RuturajGaikwad #DuleepTrophy2024 #CaptainCool pic.twitter.com/tRe0g5hZeE
— Kunal Gupta (@kunalkd01) September 3, 2024
ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, इन 2 टीमों का टिकट लगभग पक्का