Rishabh Pant: बीसीसीआई इस समय घरेलू टेस्ट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आयोजन कर रहा है, जिसमें रोमांच अपने चरम पर है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई नियमित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें शुभमन गिल से लेकर ऋषभ पंत तक का नाम शामिल है। गिल जहां इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं, वहीं पंत इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं। मैच के चौथे दिन जब इंडिया ए फील्डिंग के लिए उतरी तो एक अजीब सी घटना देखने को मिली। यहां गिल जब अपने प्लेयर्स के साथ मीटिंग कर रहे थे तो अचानक से पंत भी इस मीटिंग में घुस गए और विपक्षी टीम का पूरा प्लान सुन लिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ अकाउंट पर भी शेयर किया है। बोर्ड ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘देखिए दिन का खेल शुरू होने से पहले इंडिया ए की टीम में कौन था।’ वीडियो में पंत इंडिया ए के कप्तान गिल की बातें ध्यान से सुनते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मीटिंग के बाद तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ भी मस्ती की। पंत इस मैच की पहली पारी में तो कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए 47 गेंदों पर 61 रनों की जोरदार पारी खेली।
Look who was there in the India A huddle before the start of the day’s play 😃 #DuleepTrophy| @IDFCFIRSTBank
Follow the match 🔽 https://t.co/Oke5l0BJpq pic.twitter.com/MxL8Pv05dV
---विज्ञापन---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
ये भी पढ़ें:- Duleep Trophy 2024: शुभमन गिल की बढ़ी मुश्किल, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले लटकी तलवार
पंत ने सिर्फ 34 गेंदों में पूरी की फिफ्टी
इस मैच के जरिए लंबे समय बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने यहां अपनी फिफ्टी सिर्फ 34 गेंदों पर ही पूरी कर ली। उन्हें यहां सरफराज खान का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने टीम को नाजुक स्थिति से निकाला। दोनों ने दूसरी पारी में तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी की।
मैच का क्या हाल रहा
इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली इंडिया बी इंडिया ए को 76 रनों से पीटने में सफल रही। इंडिया बी ने पहले खेलते हुए मुशीर खान के जोरदार शतक के दम पर 321 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया ए ने पहली पारी में 231 रन बनाए। टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 36 जबकि तनुष कोटियान ने 32 रन बनाए। इंडिया बी दूसरी पारी में सिर्फ 184 रन ही बना सकी, जिससे इंडिया ए को 275 रनों का टारगेट मिला। हालांकि टीम दूसरी पारी में 198 रन ही बना सकी और यह मैच 76 रनों से हार गई।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश सीरीज से पहले रियान पराग ने भरी हुंकार, 3 दनदनाते हुए छक्के जड़ कर मचाई तबाही, देखें वीडियो