Duleep Trophy 2024: मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 को जीत लिया है। तीसरे राउंड में खेले गए छठे मुकाबले में इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रनों से हरा दिया है। पहले मैच में इंडिया ए को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया है। तो आइये जानते है किन खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया है:
शाश्वत रावत
इस मैच में शाश्वत रावत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इंडिया ए ने एक समय में 36 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद शाश्वत रावत ने पारी को संभाला। उन्होंने 250 गेंदों में 124 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए थे। उनकी इस पारी की वजह से इंडिया ए ने पहली पारी में 297 रन बनाए थे।
MAYANK AGARWAL WITH THE DULEEP TROPHY 🏆
---विज्ञापन---– Two stand out performers to watch out from the Duleep Trophy for the future were Shashwat Rawat & Anshul Kamboj, both are just 23 years old. 🙇 pic.twitter.com/QDXzOOIquy
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2024
साई सुदर्शन
इंडिया सी के लिए इस मैच में साई सुदर्शन ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने पहली पारी में 206 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए थे। साईं सुदर्शन पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोक दिया है।
– Hundred vs PAK A.
– Hundred in IPL.
– Hundred in TNPL knock outs.
– Hundred in County Cricket.
– Hundred in Duleep Trophy.22 year old Sai Sudharsan making huge impact in all formats in domestics, A star in making for the future from Tamil Nadu. 🇮🇳 pic.twitter.com/vsBydF6oAk
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 22, 2024
आकिब खान
उत्तर प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज आकिब खान ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट में उनकी तुलना भुवनेश्वर कुमार से होती है। इस मैच में भी उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह