---विज्ञापन---

खेल

‘मेरी गलती मत दोहराना…’, युवराज सिंह ने दी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को बड़ी सलाह

Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को खास सलाह दी है। युवी ने ये भी हिदायत दी है कि वह मेरी गलती को न दोहराएं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 5, 2025 15:50

Yuvraj Singh: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को भी चुना गया है। दोनों खिलाड़ी भारत के लिए इस प्रतियोगिता में खेलने को तैयार हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अक्सर दोनों खिलाड़ियों को कोचिंग देते हुए दिखाई देते हैं। एशिया कप से पहले एक बार फिर युवी ने गिल और अभिषेक को खास सलाह दी है।

युवी ने दी खास सलाह

युवी ने कार्यक्रम में बात करते हुए शुभमन गिल और अभिषेक को कहा कि वो मेरी गलती न दोहराएं और गोल्फ खेलें, क्योंकि इससे उन्हें अधिक रन बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें गोल्फ खेलने के लिए कहा है और मैं उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। समय निकालना बहुत कठिन है, लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल उनके लिए समय निकालने और कुछ गेंदें खेलने का अच्छा अवसर है। यह उन पर निर्भर करता है। अब वे खेल के सुपरस्टार हैं और उन्हें यह तय करना होगा कि उन्हें बेहतर बनने में क्या मदद करेगा। अगर गोल्फ कुछ हो सकता है, तो उन्हें यह तय करना होगा। लेकिन मैं सभी एथलीटों को गोल्फ खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। मुझे लगता है कि यह तनाव दूर करने का एक शानदार तरीका है और यह दिमाग के लिए भी बहुत अच्छा है।

---विज्ञापन---

गिल और अभिषेक ने कमाया है नाम

पंजाब से आने वाले गिल और अभिषेक एक साथ ही बचपन से क्रिकेट खेलते आए हैं। गिल को हाल ही में भारत की टेस्ट कप्तानी भी सौंपी गई है। इसके अलावा अभिषेक टीम इंडिया की टी-20 टीम में अच्छा कर रहे हैं। वह इस प्रारूप में लगातार रन भी बना रहे हैं। एशिया कप 2025 के लिए गिल को लगभग एक साल बाद टी-20 टीम में मौका मिला है। एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 05, 2025 03:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.