---विज्ञापन---

कोहली-रोहित को लेकर नो टेंशन! मास्टर स्ट्रोक आएगा दुबई में काम, टीम इंडिया के पास चैंपियन बनने का सुनहरा चांस

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का कहना है कि रोहित और कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दोनों ही बड़े प्लेयर हैं और अहम मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करना जानते हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Feb 15, 2025 10:42
Share :
Virat Kohli

Team India Dilip Vengsarkar: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की धरती पर टूर्नामेंट का आगाज होना है। टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी। वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भी टीम मैनेजमेंट थोड़ी टेंशन में जरूर है। इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि रोहित और कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और वह दोनों बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास इस बार चैंपियन बनने का सुनहरा चांस है।

कोहली-रोहित को लेकर नो टेंशन

पूर्व भारतीय सिलेक्टर वेंगसरकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, “रोहित-कोहली बड़े मैच के प्लेयर हैं और वह बड़े मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाएंगे। यह बात विपक्षी टीम भी बखूबी जानती है, ऐसे में इन दोनों का टीम में होना ही काफी महत्वपूर्ण है। कोहली और रोहित बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। मुझे भरोसा है कि जितना बड़ा मौका होगा उतना ही यह दो बल्लेबाज दमदार खेल दिखाएंगे। भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने का सुनहरा चांस है।”

---विज्ञापन---

दुबई में मास्टर स्ट्रोक आएगा काम

दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि टीम में ज्यादा ऑलराउंडर्स होने का भारतीय टीम को दुबई में जबरदस्त फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, “पांच से ज्यादा स्पिनर्स नहीं यह ऑलराउंडर्स हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। टीम में ऑलराउंडर्स होने की वजह से बैटिंग लंबी होगी, जिसका फायदा दुबई में मिलेगा जहां की कंडिशंस भारत जैसी ही होंगी। ऑलराउंडर्स काफी महत्वपूर्ण हैं और हमारे पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं। मैं बस यह देखना चाहता हूं कि वरुण वनडे में कैसा प्रदर्शन करेंगे। वह घर में टी-20 फॉर्मेट से तालमेल बैठा चुके हैं, लेकिन एकदिवसीय मैचों में आपको 10 ओवर डालने होते हैं।”

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 15, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें