Digvesh Rathi: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा से भिड़ने की दिग्वेश राठी को कड़ी सजा मिली है। बीसीसीआई ने दिग्वेश पर एक मैच का बैन लगा दिया है। वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके साथ ही उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस भी काट ली गई है। अभिषेक को भी अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत गंवाना पड़ा है। अभिषेक और दिग्वेश के बीच बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि प्लेयर्स और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा था।
🚨 DIGVESH RATHI SUSPENDED FOR NEXT MATCH FOR LSG 🚨
---विज्ञापन---– Digvesh Rathi suspended for Next Match.
– Digvesh Rathi now has 5 Demerits Points.
– Digvesh Rathi Fined 50% of match fees.
– Abhishek Sharma Fined 25% of match fees. pic.twitter.com/y7XIrv9dwG— Tanuj (@ImTanujSingh) May 20, 2025
---विज्ञापन---
दिग्वेश राठी पर लगा बैन
अभिषेक शर्मा से बीच मैदान पर भिड़ने की भारी सजा दिग्वेश राठी को चुकानी होगी। बीसीसीआई ने दिग्वेश पर एक मैच का बैन लगा दिया है। दिग्वेश गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में अब लखनऊ की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इसके साथ ही उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस भी काट ली गई है। यह पहला मौका नहीं है जब दिग्वेश के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इससे पहले भी अपने बर्ताव के चलते लखनऊ के स्पिनर को अपनी मैच फीस गंवानी पड़ी है। दिग्वेश के अब कुल 5 डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं और इसी वजह से अब उन्हें एक मैच का बैन झेलना होगा।
अभिषेक को भी मिली सजा
दिग्वेश के साथ-साथ अभिषेक शर्मा के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। अभिषेक की 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है। दरअसल, अभिषेक का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया। हालांकि, जश्न का यह तरीका अभिषेक को रास नहीं आया और दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई। बात इस कदर बिगड़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी। अंपायर और प्लेयर्स ने बीच-बचाव करते हुए दोनों प्लेयर्स को अलग किया।