Shubman Gil: 2 मई को गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच को गुजरात ने 38 रनों से अपने नाम किया था। मैच के दौरान शुभमन गिल कई बार गुस्से में नजर आए थे। दरअसल शुभमन गिल इस मैच में रन आउट हुए थे। लेकिन वह अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थे। उन्होंने मैदान से जाने के बाद थर्ड अंपायर से बहस की थी। इसके बाद फील्डिंग के दौरान वह हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर भी गुस्सा होते हुए नजर आए।
क्यों गुस्सा हुए गिल?
शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 76 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि जब वो रन आउट हुए, तो थर्ड अंपायर के फैसले से वो खुश नहीं दिखे और नाराजगी जताई। इसके बाद जब हैदराबाद की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तो 14वें ओवर में अभिषेक शर्मा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील पर डीआरएस लिया गया। थर्ड अंपायर ने अभिषेक को नॉट आउट करार दिया, जिस पर गिल फिर से अंपायर के फैसले से नाराज दिखे।
इस घटना के बाद एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टाइमआउट के दौरान अभिषेक शर्मा मैदान पर बैठकर पानी पी रहे थे, तभी गिल मजाक में उनके पास आए और हल्के से उन्हें पैर से छूते हुए मस्ती करते नजर आए। इस दौरान गिल के चेहरे पर मुस्कान थी, जिससे साफ था कि वो मजाक कर रहे थे। दरअसल, जब गिल अंपायर से बहस कर रहे थे, तब अभिषेक ने ही उन्हें शांत कराने की कोशिश की थी।
Subman Gill and Abhishek Sharma Funny moments #Abhishek#GTvsSRH #Gill pic.twitter.com/dcahauyeO6
---विज्ञापन---— The KALKI 🗡️ (@TheKalkispeaks) May 2, 2025
जीटी ने जीता था मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी ने शानदार बल्लेबाजी की थी। साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया था। जीटी ने 20 ओवर में 224 रन बनाए थे। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, जबकि गिल के भी बल्ले से 36 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन निकले थे। इसके अलावा जोस बटलर ने भी शानदार 64 रनों की पारी खेली थी।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 186 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे।