RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के लिए क्या अंपायर जिम्मेदारी? डेवाल्ड ब्रेविस के साथ चिन्नास्वामी के मैदान पर हुई बेईमानी? कुछ इन्हीं तरह के सवाल सोशल मीडिया पर गूंज रहे हैं। आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हरा तो दिया, लेकिन ब्रेविस के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है। मैच की पहली ही गेंद ब्रेविस के पैड पर आकर लगी और उन्हें ऑन फील्ड अंपायर द्वारा आउट करार दे दिया गया। ब्रेविस ने जब तक जडेजा के साथ बातचीत करके डीआरएस लेने का फैसला किया तब तक अंपायर के अनुसार रिव्यू लेने का समय निकल चुका था। मगर स्क्रीन पर कहीं टाइमर चलता हुआ शो तक नहीं हुआ। जडेजा अंपायर से बहस करने के दौरान इसी बात को लेकर झल्लाए हुई भी दिखाई दिए।
ब्रेविस संग हुई बेईमानी?
अब हुआ यूं कि लुंगी एनगिडी की बॉल ब्रेविस के पैड पर आकर लगी और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। ब्रेविस का ध्यान अंपायर के फैसले पर गया ही नहीं और वह रन लेने में मशगूल नजर आए। जब ब्रेविस को इस बात का एहसास हुआ, तो वह जड्डू संग बातचीत करने लगे। रिव्यू लेने का फैसला लिया गया और अंपायर से इसकी मांग ब्रेविस द्वारा की गई। मगर ऑन फील्ड अंपायर ने ब्रेविस को साफ शब्दों में कह दिया कि डीआरएस का समय निकल चुका है। अब सवाल यह था कि डीआरएस को लेने के लिए स्क्रीन पर चलने वाला टाइमर क्यों नजर नहीं आया? टाइमर अगर स्क्रीन पर चल रहा होता, तो बल्लेबाज रिव्यू लेने में जल्दबाजी दिखाता। स्टॉप वॉच को देखकर ब्रेविस डीआरएस लेने का फैसला शायद समय रहते हुए कर पाते।
Time’s up ⌛
Dropped catches, scintillating boundaries, back-to-back wickets & endless drama… 🥶#ViratKohli vs #MSDhoni – one last time? Is living up to the expectations! Who’s winning it from here? 👇✍🏻
---विज्ञापन---Watch the LIVE action ➡ https://t.co/dl97nUfgCR #IPLonJioStar 👉… pic.twitter.com/0uSxPYEoWL
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
DRS blunder stuns IPL!
Dewald Brevis denied review after a clear LBW error, sparking Jadeja’s on-field protest. Replays showed the ball missing leg stump, but CSK lost by 2 runs to RCB. Fans erupt: #JusticeForBrevis #IPL2025 #CSKvsRCB pic.twitter.com/iP9NjqscPa— TSW NEWS (@TSW_News_) May 3, 2025
टाइमर के ना चलने की वजह से ब्रेविस को पता भी नहीं लगा और रिव्यू लेने का समय भी निकल गया। जडेजा इसी बात को लेकर अंपायर से भिड़ते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि, अंपायर अपने निर्णय पर अटल रहे और ब्रेविस को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। रिप्ले में यह साफतौर पर दिखाई दिया कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी।
ब्रेविस का विकेट बन गया टर्निंग पॉइंट
डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट ना पूरे मैच की कहानी को ही मानो पलटकर रख दिया। ब्रेविस के जीरो पर आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के लिए जोर तो पूरा लगाया, लेकिन बाजी आरसीबी के हाथ ही लगी। माही की सेना लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई। 45 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे जडेजा, एमएस धोनी और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आखिरी ओवर में उतरे शिवम दुबे भी सीएसके की हार को मिलकर नहीं टाल सके।