---विज्ञापन---

जय शाह के उत्तराधिकारी का हुआ ऐलान, जानें कौन है BCCI का नया सचिव

Jay Shah: BCCI की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में नए सचिव का ऐलान हो गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 12, 2025 15:53
Share :

Devajit Saikia Replaces Jay Shah: BCCI की एक स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में नए सचिव का ऐलान हो गया है। देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बन गए हैं। वो जय शाह की जगह लेंगे। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यह पद खाली हो गया था।

अंतरिम सचिव के रूप में कर रहे थे काम

सैकिया 1 दिसंबर को जय शाह के जाने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। बीसीसीआई के संविधान में यह प्रावधान है कि किसी भी रिक्त पद को एसजीएम बुलाकर 45 दिनों के भीतर भरा जाना चाहिए और रविवार की बैठक उस समय सीमा के भीतर हुई, क्योंकि यह 43वें दिन आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

 

प्रभतेज सिंह भाटिया बने बीसीसीआई कोषाध्यक्ष

सैकिया के साथ-साथ प्रभतेज सिंह भाटिया को भी रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई कोषाध्यक्ष चुना गया। भाटिया आशीष शेलार की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में पद संभालने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

बता दें कि बीसीसीआई के रिटर्निंग ऑफिसर और भारत के पूर्व सीईसी अचल कुमार जोती द्वारा मंगलवार को सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद रिक्त पदों के लिए सैकिया और प्रभतेज ही एकमात्र उम्मीदवार थे।

जानें कौन हैं देवजीत सैकिया

देवजीत सैकिया का क्रिकेट करियर बहुत छोटा रहा है। उन्होंने 1990 और 1991 के बीच सिर्फ चार प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 53 रन बनाए और 9 विकेट लिए। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो वकील बन गए थे। उन्होंने गुवाहाटी उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की थी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 12, 2025 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें