---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 से पहले बढ़ी दिल्ली की मुश्किलें, हैरी ब्रूक के बाद ये खिलाड़ी भी हो सकता है बाहर

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस बार आईपीएल में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 10, 2025 21:04

Indian Premier League 2025: स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 32 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज इस साल गर्मियों में अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं। ऐसे में बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए राहुल एक या दो मैच मिस कर सकते हैं।

खबरों के अनुसार, केएल राहुल की पत्नी जल्द ही मां बनने वाली हैं और राहुल परिवार के इस खास पल के दौरान उनके साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति के चलते दिल्ली कैपिटल्स को कुछ मुकाबलों में उनके बिना ही मैदान पर उतरना पड़ सकता है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि राहुल जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे और बाकी के मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

बन सकते हैं दिल्ली के कप्तान

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। पूर्व पीबीकेएस और एलएसजी कप्तान केएल राहुल ने अब तक आईपीएल के 132 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार शतकों और 37 अर्धशतकों की मदद से 4683 रन बनाए हैं।

हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत में केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ा योगदान दिया।

---विज्ञापन---

अब आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल के दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी उन्हें टीम की कमान सौंप सकती है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आधिकारिक रूप से नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान घोषित किया जा सकता है।

पंत थे पहले कप्तान

ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, लेकिन आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 27 वर्षीय बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया। इसके बाद मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जनवरी 2025 में एलएसजी ने पंत को अपना नया कप्तान घोषित किया।

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले किसी भी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम में नहीं खरीदा गया था। पिछले साल हुई मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 10, 2025 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें