MI vs DC: 21 मई को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच करो या मरो का है। क्योंकि अगर ये मैच दिल्ली हार जाती है तो उसका सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो जाएगा। वहीं मुंबई अगर ये मैच अपने नाम करती है तो वह प्लऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी। मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ।
दिल्ली ने जीता टॉस
दिल्ली ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। अक्षर पटेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस इस मैच में दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे हैं। अक्षर बीमार हैं। इस वजह से वह करो या मरो मुकाबले से बाहर हैं। हालांकि इस मैच में दिल्ली को अक्षर पटेल की कमी खलने वाली है। क्योंकि वह दिल्ली के लिए दोनों ही विभाग में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे।
FAF DU PLESSIS LEADING DELHI CAPITALS…!!!!
– Delhi won the toss & decided to bowl first. pic.twitter.com/J0GgU16FbY
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2025
अक्षर के बारे में फाफ ने दी बड़ी अपडेट
फाफ डु प्लेसिस ने टॉस के बाद कहा कि अक्षर पिछले दो दिनों से बहुत बीमार हैं। आज हमें उनकी कमी खलेगी। आज हम एक अच्छी टीम के साथ खेल रहे हैं, हम इसके लिए तैयार हैं। पिछले 5-6 मैचों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हर दिन एक नया मौका मिलता है। थोड़ा सूखा लग रहा है, हम उसका पीछा कर रहे हैं। अक्षर नहीं है, अक्षर के पास दो खिलाड़ी हैं और उसकी जगह लेना मुश्किल है। हम देखेंगे कि यह कैसे होता है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।