LSG vs DC: आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया और लखनऊ को हरा दिया। एलएसजी की ओर से एडेन मार्करम ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनकी पारी लखनऊ के काम नहीं आ सकी। अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।
एलएसजी ने बनाए थे 159 रन
लखनऊ को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे एडेन मार्करम ने 33 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने भी 36 गेंदों में 45 रन बनाए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 87 रनों की साझेदारी निभाई। इसके अलावा लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बल्लेबाजी के दौरान पंत ने एक गलती कर दी। दरअसल उन्होंने अपने से ऊपर अब्दुल समद और डेविड मिलर को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। लेकिन दोनों खिलाड़ी खासा कमाल नहीं कर सके। मिलर 15 गेंदो में नाबाद 14 रन बना सके। अपनी बल्लेबाजी के दौरान मिलर संघर्ष करते हुए दिखे। मिलर की जगह अगर पंत बल्लेबाजी करने आते तो शायद टीम का स्कोर 159 की जगह पर कुछ और होता।
दिल्ली ने हासिल किया लक्ष्य
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा करुण नायर 15 रनों की पारी खेलकर चलते बने। वहीं नंबर 3 पर केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। राहुल ने 40 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी शानदार पारी खेली और दिल्ली की जीत सुनिश्चित की। अक्षर ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि राहुल ने 42 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली थी।