---विज्ञापन---

VIDEO: शॉट खेलते ही हाथ में टूटकर झूला बल्ला, सिर पर धड़ाम से लगा बैट, हैरान-परेशान हो गया बल्लेबाज

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मुकाबले में अजीबोगरीब घटना घटी। शॉट खेलते ही बल्लेबाज का बैट टूटकर हाथ में झूल गया और सिर पर आकर लगा।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 10, 2025 19:53
Share :
David Warner

David Warner Broken Bat: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिनको देखकर समझ नहीं आता है कि उन पर हंसा जाए या फिर खिलाड़ी के लिए अफसोस जताया जाए। कुछ ऐसा ही नजारा बिग बैश लीग में भी देखने को मिला, जहां अपने ही बल्ले ने बल्लेबाज को धोखा दे दिया। शॉट खेलते ही बैट टूटकर हाथ में झूल गया और सिर पर चोट दे गया सो अलग। यह अजीबोगरीब घटना सिडनी थंडर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए मैच में घटी।

बल्ले ने ही दे दिया धोखा

दरअसल, यह अनोखी घटना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ घटी। वॉर्नर ने बल्ले के ठीक नीचे आई गेंद पर जोर से प्रहार किया, पर वह गैप खोजने में नाकाम रहे। हालांकि, इस शॉट को खेलते ही वॉर्नर का बल्ला टूटकर उनके हाथ में झूल गया। वॉर्नर ने बल्ला काफी तेजी से घुमाया था, जिसके चलते बैट उनके सिर पर जाकर भी लगा। सिर पर बैट लगने के बाद वॉर्नर भी पूरी तरह से हैरान रह गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि उन्हें चोट नहीं आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वॉर्नर ने खेली धांसू पारी

डेविड वॉर्नर ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्ले से जमकर धमाल मचाया। पूर्व कंगारू सलामी बल्लेबाज ने 66 गेंदों पर 88 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वॉर्नर ने 7 चौके जमाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा खेली गई धांसू इनिंग के बूते सिडनी थंडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 164 रन लगाने में सफल रही। हालांकि, वॉर्नर को दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका।

होबार्ट हरिकेंस ने मारी बाजी

सिडनी से मिले 165 रन के लक्ष्य को होबार्ट हरिकेंस ने हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज 32 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे गए। निखिल चौधरी ने 23 गेंदों पर 29 रन की अहम पारी खेली। हालांकि, असली धमाल टिम डेविड ने मचाया। डेविड ने सिर्फ 38 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, क्रिस जोर्डन ने 18 रन की नाबाद पारी खेली।

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 10, 2025 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें