David Warner T20 Runs: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि लीग क्रिकेट में अभी भी वॉर्नर का जलवा देखने को मिलता है। फिलहाल डेविड वॉर्नर इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग 2025 में धमाल मचा रहे हैं। द हंड्रेड में वॉर्नर लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं। वहीं बीते दिन मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके साथ ही वॉर्नर ने खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
11 जुलाई को द हंड्रेड 2025 में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स और लंदन स्पिरिट के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला। जिसके चलते अब डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 15,543 रन बनाए हैं। विराट ने ये कारनामा 414 मैचों की 397 पारियों में करके दिखाया था। कोहली टी20 इंटरनेशनल से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में अभी भी खेलते हुए दिखाई देते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में 15,545 रन दर्ज हो गए हैं। वॉर्नर ने ये कारनामा 419 मैचों में करके दिखाया है।
Back-to-back fifties for David Warner, but it looks like it won't be enough for London Spirit tonight with 38 needed off the last 14 balls https://t.co/qNyktx53z4 | #TheHundred pic.twitter.com/zgpuY55AdL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 11, 2025
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14562 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 13,854 रनों के साथ वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड का नाम आता है। तीसरे नंबर पर 13,814 रन के साथ एलेक्स हेल्स और चौथे नंबर पर 13,571 रनों के साथ शोएब मलिक का नाम आता है। डेविड वॉर्नर अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली छठे नंबर पर खिसक गए हैं।
किसने लगाए सबसे ज्यादा शतक?
टी20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने 113 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। इसके अलावा टी20 में वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 135 रनों का रहा है। वहीं उन्होंने इस फॉर्मेट में 477 छक्के लगाए हैं। वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9 शतक 105 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 435 छक्के और 1210 चौके निकले हैं। इस दौरान कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रनों का रहा है।
ये भी पढ़ें:-