David Miller: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने रविवार को इतिहास रच दिया है। इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए। मिलर यह उपलब्धि हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पार्ल रॉयल्स ने जो रूट के नाबाद 92 रनों और मिलर की 24 गेंदों पर 48 रनों की तेज पारी की बदौलत शनिवार को लीग के अपने चौथे मैच में तीसरी जीत हासिल की।
David Miller – first South African in history to score 11,000 T20 runs. 🤯🇿🇦pic.twitter.com/OFcBd3j80M
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 19, 2025
पार्ल रॉयल्स ने हासिल किया सबसे बड़ा रन चेज
रॉयल्स ने इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा रेन चेज किया, जहां उसे प्रिटोरिया कैपिटल्स से मिले 212 रनों के टारगेट को हासिल करने में ज्यादा दिक्कत महसूस नहीं हुई। पार्ल रॉयल्स की शुरुआत खराब रही जब उसने पहली ही गेंद पर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को खो दिया। हालांकि रॉयल्स के लिए डेब्यूटेंट रुबिन हरमन ने 33 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम की वापसी कराई।
रूट-हरमन ने जोड़े 125 रन
उन्होंने रूट के साथ 125 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। इसके बाद रॉयल्स ने रूट और कप्तान मिलर के बीच 88 रनों की मजबूत साझेदारी के साथ अपना दबदबा बनाए रखा और दो गेंद रहते टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: चैम्पियंस ट्रॉफी में किसकी प्लेइंग इलेवन ज्यादा दमदार, कौन पड़ेगा भारी?
पिछले मैच में चूक गए थे मिलर
मिलर को अपने करियर में 11 हजार रन बनाने के लिए बस कुछ रनों की जरूरत थी। वो एमआई केपटाउन के खिलाफ पिछले मैच में यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने मौका नहीं गंवाया।
रिकॉर्ड में मिलर को मिला डु प्लेसिस का साथ
मिलर इस रिकॉर्ड को अपने नाम ज्यादा देर तक नहीं कर सके, जहां उनके साथी क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस ने भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने के लिए 19 रनों की जरूरत थी। प्लेसिस ने न केवल 11,000 टी-20 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया, बल्कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक हजार चौके लगाने वाले 13वें बल्लेबाज भी बन गए।
यह भी पढ़ें: क्या हेड कोच गौतम गंभीर की हुई ‘अनदेखी’, इस खिलाड़ी को लेकर कप्तान रोहित संग दिखे मतभेद