---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: 72 की औसत, दो मैच जिताऊ पारी, लेकिन इस मामले में जीरो हैं किंग कोहली

Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि विराट छक्के जड़ने के मामले में जीरो साबित हुए हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 8, 2025 12:12
Virat Kohli Champions Trophy

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी अब आखिरी पड़ाव पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जोरदार फॉर्म में हैं और अब तक सभी मैच जीतने में सफल रही है। टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अकेले दम पर टीम को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत दिलाई। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भी उनसे एक ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। विराट बेशक इस टूर्नामेंट में लगभग 73 की औसत से रन बना रहे हैं, लेकिन छक्के मारने के मामले में उनका हाल बेहाल है।

चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा है विराट का रिकॉर्ड

विराट ने टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि उन्होंने अब तक सिर्फ 15 चौके जड़े हैं, लेकिन इसके बाद भी वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CT 2025: शाहीन अफरीदी और सेलेक्टर्स के बीच छिड़ा घमासान, क्या PCB लेगी एक्शन?

विराट के पास सबसे आगे निकलने का मौका

विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के बेन डकेट से सिर्फ 10 रन पीछे हैं। ऐसे में उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने का मौका है। हालांकि इस दौरान विराट को न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, जिन्होंने सिर्फ तीन मैचों में ही 226 रन बना दिए हैं। इस टूर्नामेंट में रचिन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो दो शतक जड़ चुके हैं।

ओमरजई के नाम सबसे ज्यादा सिक्स

चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने के मामले में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई सबसे ऊपर हैं, जिनके बल्ले से आठ छक्के निकले हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के ही इब्राहिम जादरान दूसरे, साउथ अफ्रीका के रासी वैन डुसेन तीसरे जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स चौथे नंबर पर हैं। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने सात-सात छक्के जड़े हैं। तीन मैचों में छह सिक्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के जोस इंग्लिस इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘गोल्फर’ के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड दमदार लेकिन एक कसर बाकी, फाइनल में निकालनी पड़ेगी काट

First published on: Mar 08, 2025 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें