---विज्ञापन---

खेल

यूं ही रिटायरमेंट नहीं लेंगे किंग कोहली, सिर पर उठा रखा है बड़ा जिम्मा, काम को अंजाम देकर कहेंगे अलविदा

Virat Kohli: टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीत ली है। मैच के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भविष्य के बारे में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

Author Published By : Mohan Kumar Updated: Mar 10, 2025 10:03
Virat Kohli

Virat Kohli Retirement: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली और रोहित के संन्यास को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि टीम के खिताब जीतने पर दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैच खत्म होने के बाद कोहली से सीधे तौर पर संन्यास का सवाल तो नहीं पूछा गया, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने बातों से भविष्य के बारे में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट ने पुष्टि की है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और देश के लिए खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने तत्काल संन्यास की कोई घोषणा नहीं की, लेकिन यह जरूर कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद टीम अच्छे हाथों में है।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CT 2025: वनडे फॉर्मेट से रोहित शर्मा संन्यास लेंगे या नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया साफ

ड्रेसिंग रूम में बहुत प्रतिभा है- विराट

विराट ने जीत के बाद कहा, ‘यह अद्भुत है। हम ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे। हम एक बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना अद्भुत है। ड्रेसिंग रूम में बहुत प्रतिभा है और वे अपने खेल को और आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनकी मदद करने और अपना अनुभव साझा करने के लिए खुश हैं और यही बात इस भारतीय टीम को इतना मजबूत बनाती है। सभी खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हम एक अद्भुत टीम का हिस्सा रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन में हमने जितना काम किया है, उसके बाद खिताब जीतकर बहुत अच्छा लगता है।’

हमारी टीम दुनिया का सामना करने के लिए तैयार- कोहली

कोहली ने आगे कहा कि टीम दुनिया का सामना करने के लिए तैयार है। कोहली ने कहा, ‘जब आप टीम छोड़ते हैं, तो आप टीम को बेहतर स्थिति में छोड़ना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो अगले आठ सालों तक दुनिया का सामना करने के लिए तैयार है। शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है। श्रेयस ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। केएल ने हमारे लिए मैच फिनिश किए हैं और हार्दिक ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।’

यह भी पढ़ें: ‘भाई हम लोग अभी रिटायरमेंट…’, तमाम अफवाहों पर लगा फुल स्टॉप, कोहली-रोहित की मजेदार बातचीत वायरल

First published on: Mar 10, 2025 10:03 AM

संबंधित खबरें