---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: टॉस ने फिर दिया कप्तान रोहित शर्मा को ‘धोखा’, सुरेश रैना ने लिए जमकर मजे

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया एक बार फिर से टॉस की बाजी हार गई। भारतीय कप्तान रोहित के लगातार टॉस हारने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनसे जमकर मजे लिए हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 9, 2025 15:18
Suresh Raina Rohit Sharma

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया एक बार फिर से टॉस की बाजी हार गई। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने दुबई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के इस नतीजे के साथ ही भारत के वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 तक पहुंच गया।

दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट में लगातार 12 टॉस हारने के वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रोहित के लगातार टॉस हारने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनसे जमकर मजे लिए हैं।

---विज्ञापन---

रैना ने लिए रोहित के मजे

रैना ने कहा कि रोहित की टॉस के सिक्के की जांच करानी चाहिए कि कहीं यह ‘शोले’ मूवी का सिक्का तो नहीं है। दरअसल इस मूवी में एक्टर अमिताभ बच्चन अपने दोस्त धर्मेंद्र के सामने कई बार टॉस करते हैं और हर बार जीत जाते हैं। मूवी के आखिर में पता चलता है कि टॉस के दोनों तरफ एक ही नतीजा होता है।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final: क्या भारतीय टीम का टॉस हारना जीत का संकेत है? दुबई में इतिहास रचने की दहलीज पर मेन इन ब्लू

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final: भारत के लिए आई गुड न्यूज, गहरा जख्म देने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 09, 2025 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें