---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: वनडे फॉर्मेट से रोहित शर्मा संन्यास लेंगे या नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया साफ

Rohit Sharma on Retirement: भारतीय टीम ने रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास के सवाल पर एक बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 10, 2025 07:49
Rohit Sharma

Rohit Sharma Retirement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच खत्म होने के बाद रोहित ने अपने फैंस को बड़ी राहत दी है, जहां उन्होंने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं।

यह भारत का रिकॉर्ड तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल है, जो किसी भी टीम द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा खिताब हैं। रोहित एंड कंपनी ने पिछले साल बारबाडोस में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत को लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट भी जिताया है।

---विज्ञापन---

अप्रैल में 38 साल के होने जा रहे रोहित ने मैच के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘एक और बात, मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं, ताकि आगे चलकर कोई अफवाह न फैले। मेरा फिलहाल कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जैसा चल रहा है, वैसा चलेगा।’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

भारत अब दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। इसके अलावा रोहित एमएस धोनी के बाद कई ICC मेंस व्हाइट-बॉल चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: CT 2025: जडेजा का गंगनम डांस, कोहली-रोहित का अनोखा सेलिब्रेशन, चैंपियन बनने के साथ ही जश्न में डूबी टीम इंडिया

रोहित ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 83 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल थे। काइल जैमीसन के खिलाफ अपने सिग्नेचर पुल शॉट के साथ उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा। उन्होंने 41 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अपना पहला फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया।

कप्तान रोहित ने रचा इतिहास

इससे पहले रोहित पहले ऐसे इंटरनेशनल कप्तान बने थे, जिन्होंने अपनी टीम को सभी चार प्रमुख ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा, टी-20 वर्ल्ड कप 2024, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 शामिल है। बतौर कप्तान रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: CT 2025: आलोचकों को कप्तान रोहित का करारा जवाब, फाइनल में दिखाई अपनी क्लास, टूटा 23 साल पुराना रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 10, 2025 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें