---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को मिली बंपर प्राइज मनी, कीवी टीम भी हुई मालामाल

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई है। इसके अलावा फाइनल में खिताब से चूकने वाली कीवी टीम पर भी धन वर्षा हुई है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 10, 2025 08:53
Team India

Champions Trophy Prize Money: टीम इंडिया ने रविवार को 12 साल का इंतजार खत्म करते हुए दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता। टीम ने इसी के साथ 12 साल का इंतजार खत्म कर दिया है, जहां टीम ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस खिताब पर कब्जा जमाया था। इस शानदार उपलब्धि पर टीम इंडिया पर करोड़ों की बारिश हुई है, जहां टीम को 20 करोड़ रुपये का भारी राशि मिली है, जबकि खिताब से चूकने वाली न्यूजीलैंड की टीम को 10 करोड़ रुपये मिले।

अन्य टीमों की बात की जाए तो सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 560,000 डॉलर (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) मिले। पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 350,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये) मिले, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड को 140,000 डॉलर (1.21 करोड़ रुपये) मिले। इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125,000 अमेरिकी डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मिलेगी।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: CT 2025: वनडे फॉर्मेट से रोहित शर्मा संन्यास लेंगे या नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया साफ

प्राइज मनी में हुई बढ़ोतरी

आईसीसी ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि ग्रुप फेज के हर एक मैच को जीतने के लिए विजेता टीम को 34000 डॉलर यानी करीब 30 लाख अतिरिक्त मिलेंगे। बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की कुल पुरस्कार राशि 6.9 मिलियन डॉलर (59.9 करोड़ रुपये) है, जो 2017 सीजन के मुकाबले 53 प्रतिशत ज्यादा है। 1996 के बाद से पाकिस्तान में आयोजित हुए इस मेगा इवेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले गए, जबकि भारत ने अपने सभी मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेले।

भारत में खेली जाएगी अगली चैम्पियंस ट्रॉफी

2029 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत करेगा। भारत में आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 में आयोजित की गई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था। बता दें कि इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप आठ टीमें भाग लेती हैं। भारत पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है क्योंकि वे मेजबान हैं।

यह भी पढ़ें: CT 2025: जडेजा का गंगनम डांस, कोहली-रोहित का अनोखा सेलिब्रेशन, चैंपियन बनने के साथ ही जश्न में डूबी टीम इंडिया

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 10, 2025 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें