---विज्ञापन---

खेल

CSK vs MI: चेन्नई में बल्ले का चलेगा जोर या गेंदबाजों की होगी चांदी? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के तीसरे मुकाबले में अब तक की सबसे सफल दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड, एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 22, 2025 22:33

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में सभी फैंस को 23 मार्च का बेसब्री से इंतजार है, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमें अब तक 5-5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं, जिससे इस मुकाबले का महत्व और भी बढ़ जाता है। CSK और MI के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच पर क्रिकेट प्रेमियों की खास नजरें रहेंगी। दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं, पिच की भूमिका भी इस मैच में अहम साबित होगी।

---विज्ञापन---

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) की पिच पारंपरिक रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। यहां स्पिनर्स का दबदबा ज्यादा देखने को मिलता है। यदि पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 या उससे अधिक का स्कोर बना लेती है, तो लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता।

अब तक इस मैदान पर 77 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं, 31 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिली है. इस मुकाबले में ओस का ज्यादा असर नहीं दिखेगा, जिससे स्पिन गेंदबाजों को और मदद मिलने की संभावना है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों का प्रभाव बढ़ता जाएगा।

---विज्ञापन---

CSK vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अब तक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें मुंबई इंडियंस ने 20 बार जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स 17 मुकाबलों में विजयी रही है।

चेपॉक स्टेडियम में हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोनों टीमों के आमने-सामने की बात करें, तो अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 5 मैच जीते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स केवल 3 बार जीत दर्ज कर पाई है।

First published on: Mar 22, 2025 10:33 PM

संबंधित खबरें