MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमएस धोनी के रिटायरमेंट की अफवाह खूब चर्चा में रही। चेपॉक के मैदान पर पहली बार माही के माता-पिता मैच देखने पहुंचे। धोनी मैदान पर जाने से पहले उनके पैर भी छूते हुए दिखाई दिए। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स फैल गईं कि शायद धोनी आज आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं।
हालांकि, चेन्नई और माही के फैन्स ने उस समय राहत की सांस ली, जब यह बात महज अफवाह निकली। सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। धोनी क्रीज पर खड़े रहने के बावजूद भी टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। चेन्नई की लगातार तीसरी हार के बाद हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के संन्यास को लेकर सवाल दागा गया, जिसका जवाब फ्लेमिंग ने बड़ी सफाई से दे डाला।
धोनी के रिटायरमेंट पर क्या बोले फ्लेमिंग?
एमएस धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर फ्लेमिंग ने कहा, “नहीं, इस पर ब्रेक लगाने का रोल मेरा नहीं है। मुझे इस बात का कोई आइडिया नहीं है। मैं सिर्फ धोनी के साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। वह अभी भी काफी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इन दिनों मैंने उनसे ऐसा कोई सवाल भी नहीं पूछा है। आप लोग ही इस बारे में पूछ रहे हैं।”
Stephen Fleming on speculation of a possible MS Dhoni retirement 🗣️ pic.twitter.com/jSaSyl9TLR
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 5, 2025
धोनी दिल्ली के खिलाफ नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे। माही ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन की पारी खेली। धोनी और विजय शंकर ने छठे विकेट के लिए 84 रन जोड़े, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। शंकर 54 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई को मिली लगातार तीसरी हार
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 183 रन लगाए। टीम की ओर से केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि अभिषेक पोरेल ने 20 गेंदों पर 33 रन ठोके। अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों में 24 रन ठोके। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने पांच विकेट 74 के स्कोर पर ही गंवा दिए। इसके बाद धोनी और शंकर क्रीज पर खड़े रहे, पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके।