---विज्ञापन---

देश के लिए सबसे लंबे समय तक खेले ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में दो नाम चौंकाएंगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो लंबे समय तक अपने देश के लिए खेले, लेकिन ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। यहां हम उन 5 महान खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने सालों तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेला और हर मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Oct 30, 2024 12:12
Share :
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सालों तक टिके रहना आसान नहीं होता। इस खेल में लंबे समय तक खेलने के लिए सिर्फ ताकत ही नहीं, बल्कि हिम्मत और धैर्य की भी जरूरत होती है। इस दौरान चोटों, आलोचनाओं और फॉर्म में उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए कुछ ऐसे महान खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने दशकों तक क्रिकेट खेला और इतिहास रचा। आइए जानते हैं उन 5 क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने सबसे लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और सभी के दिलों में खास जगह बनाई।

Wilfred Rhodes

---विज्ञापन---

1. विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड)

विल्फ्रेड रोड्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबा करियर बिताया, जो 30 साल से अधिक समय तक चला। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज थे। उन्होंने कुल 58 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 2325 रन बनाए और 127 विकेट लिए। उनके इस लंबे करियर में उन्होंने बल्लेबाजी में 2 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़े और 60 कैच पकड़े।

Brian Close

---विज्ञापन---

2. ब्रायन क्लॉज (इंग्लैंड)

ब्रायन क्लॉज के 26 साल के करियर में 22 टेस्ट और 3 वनडे मैच शामिल हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज थे, जिन्होंने कुल 936 रन बनाए और 18 विकेट लिए। उनका उच्चतम स्कोर 70 रन था, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी बनाए।

Frank Woolley

3. फ्रैंक वूली (इंग्लैंड)

फ्रैंक वूली ने 25 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। बाएं हाथ के बल्लेबाज फ्रैंक वूली ने 64 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 3283 रन बनाए और 83 विकेट लिए। उनका सबसे बड़ा स्कोर 154 था और उन्होंने 5 शतक और 23 अर्धशतक लगाए। उनकी फील्डिंग भी बेहतरीन थी और उन्होंने कुल 64 कैच पकड़े।

George Headley

4. जॉर्ज हेडली (विंडीज)

जॉर्ज हेडली ने 24 साल का लंबा करियर बिताया और उन्हें “ब्लैक ब्रैडमैन” के नाम से भी जाना जाता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज हेडली ने 22 टेस्ट मैच खेले और कुल 2190 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी का औसत 60.83 था, जो उनके समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने का संकेत देता है। उन्होंने 10 शतक और 5 अर्धशतक लगाए और 14 कैच पकड़े।

Sachin Tendulkar

5. सचिन तेंदुलकर (भारत)

सचिन तेंदुलकर का करियर भी 24 साल से अधिक का रहा और वह क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच खेले। उन्होंने कुल 34357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 201 विकेट भी लिए और फील्डिंग में 256 कैच पकड़े।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 30, 2024 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें