---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: नो हैंडशेक से अभिषेक-रऊफ की लड़ाई तक… 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के इन 10 विवादों ने बटोरी सुर्खियां

Year Ender 2025: नो हैंडशेक विवाद से लेकर अभिषेक शर्मा और हैरिस रऊफ के बीच हुई तीखी नोकझोंक तक. साल 2025 में भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच कई विवादों ने सुर्खियां बटोरीं. कप्तान सूर्यकुमार ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने के लिए भी इनकार कर दिया था.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 19, 2025 23:34
IND vs PAK Controveries

Year Ender 2025: भारत और पाकिस्तान 22 गज की पिच पर आमने-सामने हों और विवाद खड़ा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. साल 2025 में कई मौके आए जब यह दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए. चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप 2025 तक में भारत-पाकिस्तान के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले गए.

बल्ले और गेंद की जंग के बीच मैदान पर दोनों टीमों के प्लेयर्स कई बार एक-दूसरे से भिड़ते हुए भी नजर आए. आइए आपको बताते हैं क्रिकेट की फील्ड पर भारत-पाकिस्तान के बीच साल 2025 में हुए 10 बड़े विवाद, जिसने जमकर सुर्खियां बटोरीं.

---विज्ञापन---

नो हैंडशेक विवाद

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब भारत और पाकिस्तान के कप्तान ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. एशिया कप से शुरू हुआ विवाद महिला वनडे विश्व कप तक चला. वहीं, अंडर-19 मैचों में भी दोनों देशों के कप्तान और प्लेयर्स ने हैंडशेक नहीं किया.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: इन 10 मैचों ने पार की रोमांच की सारी हदें, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा किए गए सर्च

---विज्ञापन---

एशिया कप ट्रॉफी पर विवाद

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराते हुए एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. हालांकि, भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी इंडियन प्लेयर्स के मेडल और ट्रॉफी को लेकर रफू-चक्कर हो गए. बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से भी मोहसिन नकवी की शिकायत की थी.

चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू पर विवाद

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद पीसीबी वेन्यू ना बदलने की जिद पर अड़ गया था. हालांकि, आईसीसी की दखल के बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया और भारतीय टीम ने अपने मैच दुबई में खेले.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कोई बनी नेशनल क्रश तो किसी ने दिलों पर गिराई बिजलियां, जानिए साल की 10 सबसे हसीन वुमेन क्रिकेटर्स की लिस्ट

हैरिस रऊफ का विवादित इशारा

एशिया कप 2025 में हैरिस रऊफ विकेट लेने के लिए विवादित इशारा करते हुए दिखाई दिए थे. रऊफ अपने इशारे से यह दिखाना चाहते थे कि पाकिस्तान ने भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे. बुमराह ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करते हुए रऊफ के इशारा का मुहंतोड़ जवाब दिया था.

साहिबजादा फरहान का गन सेलिब्रेशन

एशिया कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए गन सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दिए थे. आईसीसी ने फरहान के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया था.

महिला वर्ल्ड कप में टॉस विवाद

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस को लेकर बड़ी चूक सामने आई थी. दरअसल, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस के वक्त टेल्स कॉल किया, लेकिन आया हेड्स. हालांकि, इसके बावजूद मैच रेफरी ने पाकिस्तान को टॉस जीता दिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि फातिमा सना ने भी सच्चाई नहीं बताई थी.

अभिषेक-रऊफ की लड़ाई

एशिया कप के दौरान अभिषेक शर्मा और हैरिस रऊफ के बीच मैच के दौरान तीखी बहस देखने को मिली. दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि अंपायर्स को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा. दरअसल, बाउंसर फेंकने के बाद रऊफ अभिषेक से कुछ कहते हुए दिखाई दिए थे जिस पर टीम इंडिया का बल्लेबाज भड़क पड़ा था.

पीओके ट्रॉफी टूर बैन

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी ने ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भी भेजना का फैसला लिया था. हालांकि, इस पर बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद पीसीबी को को इस इलाके में ट्रॉफी टूर कैंसिल करना पड़ा था.

मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर विवाद

एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान टीम ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था. पड़ोसी मुल्क का कहना था कि नो हैंडशेक विवाद पर मैच रेफरी टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं और भारतीय टीम के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. हालांकि, आईसीसी ने पाकिस्तान की अपील को रिजेक्ट कर दिया था.

अंडर-19 एशिया कप में भी विवाद

अंडर-19 एशिया कप में भी भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और फरहान युसूफ ने भी एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं. ना ही दोनों कप्तानों ने हैंडशेक किया. माना जा रहा है कि यह विवाद आगे भी जारी रहेगा.

First published on: Dec 19, 2025 11:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.