हिंदी न्यूज़/खेल/क्रिकेट/WPL 2026: RCB के खिलाफ गुजरात की ये 3 खिलाड़ी साबित हो सकती हैं ट्रंप कार्ड, कप्तान एश्ले गार्डनर भी करती हैं भरोसा
क्रिकेट
WPL 2026: RCB के खिलाफ गुजरात की ये 3 खिलाड़ी साबित हो सकती हैं ट्रंप कार्ड, कप्तान एश्ले गार्डनर भी करती हैं भरोसा
WPL 20226 RCB vs GG: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में अब तक आरसीबी अजेय रही है, लेकिन अब गुजरात जायंट्स से उन्हें तगड़ा खतरा है, एश्ले गार्डनर की टीम में 3 ऐसी मैच विनर्स हैं जो बैगलोर टीम के विजय रथ को रोक सकती हैं.
Gujarat Giants Top 3 Trump Cards Against RCB: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मैच में गुजरात को आरसीबी के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला करना है. जाइंट्स ने 2 जीत और 1 हार के साथ अपने कैंपेन की शुरुआत अब तक ठीक-ठाक की है, उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन रही है, जिसमें सोफी डेविन, एश गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी गेंदबाजी भी कारगर रही है, जिसमें रेनुका सिंह ठाकुर अपने एक्सपीरिएंस के साथ काफी अच्छी अगुवाई कर रही हैं, और ऑल-राउंडर्स भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि स्मृति मंधाना की टीम के खिलाफ एश्ले गार्डनर की आर्मी में कौन सी 3 खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं.
RCB के खिलाफ GG की 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
1. कनिका अहूजा
कनिका अहूजा के पास गेंद को अग्रेसिवली हिट करने की बेहतरीन काबिलियत है, साथ ही विकेट लेने की खूबी भी है. WPL में उन्होंने 18 इनिंग्स में 218 रन बनाए हैं और अब तक 5 इनिंग्स में 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 गेंदों में शानदार 35 रन बनाए थे, जिसकी सभी ने तारीफ की. अगर वो टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रख पाती हैं, तो कनिका अहूजा अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं.
2. बेथ मूनी
ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बैटर सालों से अपनी नेशनल टीम के लिए सबसे कंसिस्टेंट बैटर्स में से एक रही हैं. अपने T20I करियर में, उन्होंने 106 पारियों में 3381 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 125 है. अपने डब्ल्यूपीएल करियर में, उन्होंने 21 पारियों में 587 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132 है. बेथ अभी पूरी तरह से अपनी लय में नहीं हैं क्योंकि वह अभी भी अपनी पकड़ बना रही हैं, लेकिन पिछले मैच में उनका तेज खेल ये इशारा दे सकता है कि एक बेहतरीन शतक उनके लिए आने वाला है.
3. काशवी गौतम
भारतीय तेज गेंदबाज काशवी गौतम अब तक वुमेंस प्रीमियर लीग में कुछ शानदार परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन खिलाड़ी रहीं हैं. उन्होंने अब तक 12 पारियों में 13 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 7 है. ये यंग इंडियन बॉलर आरसीबी के खिलाफ मैच में फैंस की नजरों में रहेंगी, क्योंकि अगर उन्हें कॉनफिडेंस मिलता है, तो ये उनकी बॉलिंग यूनिट के लिए फायदेमंद होगा. काशवी को अपने खेल में थोड़ा सुधार करना होगा ताकि जब वो गेंदबाजी करें तो गुजरात को बल्लेबाजी यूनिट को भी इसका फायदा मिल सके.
Gujarat Giants Top 3 Trump Cards Against RCB: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मैच में गुजरात को आरसीबी के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला करना है. जाइंट्स ने 2 जीत और 1 हार के साथ अपने कैंपेन की शुरुआत अब तक ठीक-ठाक की है, उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन रही है, जिसमें सोफी डेविन, एश गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी गेंदबाजी भी कारगर रही है, जिसमें रेनुका सिंह ठाकुर अपने एक्सपीरिएंस के साथ काफी अच्छी अगुवाई कर रही हैं, और ऑल-राउंडर्स भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि स्मृति मंधाना की टीम के खिलाफ एश्ले गार्डनर की आर्मी में कौन सी 3 खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं.
RCB के खिलाफ GG की 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
1. कनिका अहूजा
कनिका अहूजा के पास गेंद को अग्रेसिवली हिट करने की बेहतरीन काबिलियत है, साथ ही विकेट लेने की खूबी भी है. WPL में उन्होंने 18 इनिंग्स में 218 रन बनाए हैं और अब तक 5 इनिंग्स में 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 गेंदों में शानदार 35 रन बनाए थे, जिसकी सभी ने तारीफ की. अगर वो टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म को जारी रख पाती हैं, तो कनिका अहूजा अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं.
---विज्ञापन---
2. बेथ मूनी
ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर बैटर सालों से अपनी नेशनल टीम के लिए सबसे कंसिस्टेंट बैटर्स में से एक रही हैं. अपने T20I करियर में, उन्होंने 106 पारियों में 3381 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 125 है. अपने डब्ल्यूपीएल करियर में, उन्होंने 21 पारियों में 587 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132 है. बेथ अभी पूरी तरह से अपनी लय में नहीं हैं क्योंकि वह अभी भी अपनी पकड़ बना रही हैं, लेकिन पिछले मैच में उनका तेज खेल ये इशारा दे सकता है कि एक बेहतरीन शतक उनके लिए आने वाला है.
3. काशवी गौतम
भारतीय तेज गेंदबाज काशवी गौतम अब तक वुमेंस प्रीमियर लीग में कुछ शानदार परफॉरमेंस के साथ बेहतरीन खिलाड़ी रहीं हैं. उन्होंने अब तक 12 पारियों में 13 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 7 है. ये यंग इंडियन बॉलर आरसीबी के खिलाफ मैच में फैंस की नजरों में रहेंगी, क्योंकि अगर उन्हें कॉनफिडेंस मिलता है, तो ये उनकी बॉलिंग यूनिट के लिए फायदेमंद होगा. काशवी को अपने खेल में थोड़ा सुधार करना होगा ताकि जब वो गेंदबाजी करें तो गुजरात को बल्लेबाजी यूनिट को भी इसका फायदा मिल सके.