India Women vs South Africa Women: इन दिनों महिला वनडे विश्व कप 2025 की धूम है. 9 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने भारत को 3 विकेट से मात दी. एक समय भारत के हाथ में दिख रही जीत आखिरी ओवरों में फिसल गई. अफ्रीका के लिए नदिनी डी क्लर्क ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में पहला मैच जीता, जबकि भारत 2 मैच जीतने के बाद तीसरा मुकाबला हार गई.
भारत से मिले 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में सात विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन की ठोस पारी खेली, जबकि क्लोई ट्रायन ने 49 रन बना, लेकिन जीत की असली हीरो नदिनी डी क्लर्क रहीं, जिन्होंने महज 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन ठोक दिए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
47वें ओवर में पलटा मैच
जब अफ्रीका टीम को 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे, तब ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ में है, लेकिन 47वें ओवर में नदिनी ने भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ पर दो छक्के और एक चौका जड़कर 18 रन बनाए और यहीं से मुकाबले का रुख बदल गया. इसके बाद उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को 7 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
Nothing quite like 𝒕𝒉𝒂𝒕 𝒘𝒊𝒏𝒏𝒊𝒏𝒈 𝒇𝒆𝒆𝒍𝒊𝒏𝒈 🥹
Grab your #CWC25 tickets now ➡️ https://t.co/GfxlP1DQHD pic.twitter.com/XaqC6LxGz0---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 9, 2025
नदिनी डी क्लर्क ने केवल बल्ले से नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी योगदान दिया. उन्होंने पहले भारत की पारी में 2 विकेट झटके थे और बाद में बल्ले से मैच फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्हें उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
A blockbuster comeback as South Africa emerge victorious against India in #CWC25 🔥
— ICC (@ICC) October 9, 2025
Watch #INDvSA highlights 🎥➡️ https://t.co/uDSfLYgkxc pic.twitter.com/5FY0ecIkMj
ऋचा घोष की शानदार पारी बेकार गई
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 251 रन बनाए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने बेहतरीन 94 रन की पारी खेली थी. भारत की शुरुआत मंधाना (43) और प्रतीका रावल की साझेदारी से हुई, लेकिन बीच के ओवरों में विकेटों की झड़ी लग गई, एक समय टीम का स्कोर 102 पर 6 विकेट था, जिसके बाद
ऋचा ने अमनजोत कौर और फिर स्नेह राणा के साथ मिलकर भारत को संभाला. स्नेह के साथ उन्होंने 88 रन की साझेदारी कर भारत को 250 रनों तक पहुंचाया,हालांकि, वह शतक से महज छह रन दूर रह गईं.
क्लोई ट्रायन ने झटके तीन विकेट
साउथ अफ्रीका के लिए क्लोई ट्रायन सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 10 ओवर में 3 विकेट लेकर भारत को शुरुआती झटके दिए. उनके साथ आयाला और नदिनी ने दो-दो विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: क्रांति गौड़ ने पकड़ा जादुई कैच, असंभव को ऐसे बनाया संभव, वायरल हुआ वीडियो