Yash Dayal: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल फिलहाल विवादों में बने हुए हैं। लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक महिला उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगा रही है। अब उस महिला ने इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करा दिया है। जिसके कारण अब यश पर आईपीएल से भी बैन लग सकता है। इसके अलावा आरोप साबित होने पर उन्हें 10 सालों के लिए जेल भी हो सकती है।
क्या अब जेल जाएंगे यश दयाल?
यश दयाल के खिलाफ ये मामला अब बहुत बड़ा हो गया है। इस मामले में पीड़िता ने कथित तौर पर व्हाट्सएप चैट, वीडियो कॉल और तस्वीरों के स्क्रीनशॉट सहित कई और सबूतों के साथ एफआईआर कराया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अपना जांच कर रही है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 के तहत ये एफआईएर दर्ज करवाया गया है। ये धारा शादी का झूठा वादा करके धोखे से यौन संबंध बनाने वाले पर लगती है। यह एक गैर जमानती धारा है, जिसमें आरोप साबित होने पर पूरे 10 सालों की सजा हो सकती है। ऐसे में अगर पुलिस की जांच में यश दयाल के खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
🚨BREAKING NEWS: RCB pacer Yash Dayal has been booked after serious allegations were made by Ujjwala Singh, a resident of Indirapuram, Ghaziabad.
Police have reportedly found sufficient evidence to register a case. Investigation is currently underway.#YashDayal #RCB pic.twitter.com/Vitevv1y7B
---विज्ञापन---— राजपूत सवित सिंह (@Savit12) July 8, 2025
आरसीबी के स्टार को आईपीएल कर सकता है बैन
बीसीसीआई के नियम के मुताबिक आईपीएल के दौरान की घटना होने पर वो एक्शन कर सकते हैं। दरअसल उस समय खिलाड़ी बोर्ड के आचार संहिता में बंधे हुए होते हैं। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद खिलाड़ी पर कोई बड़ा फैसला लेने का नियम नहीं है। हालांकि उसके बाद भी बोर्ड और फ्रेंचाइजी जांच चलने तक यश दयाल को सस्पेंड कर सकती है। जिससे वो टीम के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहेंगे। कोर्ट में आरोप साबित होने के बाद जरूर बीसीसीआई यश को बैन कर सकती है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इन 5 कारणों से लॉर्ड्स टेस्ट में नजर आ सकते हैं विराट कोहली, पांचवीं वजह कर देगी हैरान