Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के नए-नवेले कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे की धरती पर ऐसी पारी खेल रहे हैं, जिसको टेस्ट क्रिकेट में शायद कभी कोई भूला नहीं पाएगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मुल्डर का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक मुल्डर 367 रन ठोक चुके हैं और उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट की रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला है। मुल्डर बतौर कप्तान टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी और 350 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 67 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है।
मुल्डर ने खेली सबसे बड़ी पारी
वियान मुल्डर घर से बाहर खेलते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 67 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। 338 रन बनाने के साथ ही मुल्डर ने हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने 1958 में विदेशी सरजमीं पर 337 रन की धांसू पारी खेली थी। टेस्ट में विदेशी धरती पर खेलते हुए सबसे बड़ी इनिंग का रिकॉर्ड अब वियान मुल्डर के नाम दर्ज हो गया है।
इसके साथ ही मुल्डर एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में दोनों इनिंग्स को मिलाकर 385 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्रोटियाज बल्लेबाज भी बन गए हैं। हालांकि, मुल्डर ने एक ही इनिंग के स्कोर से स्मिथ को पछाड़ दिया है। मुल्डर 367 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
The records just keep coming for Wiaan Mulder 🇿🇦💪!
---विज्ञापन---What an astonishing display of skill, composure, and sheer determination! 🔥🏏 #WozaNawe pic.twitter.com/mWlR2UcOPS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) July 7, 2025
ब्रूक-हेडन का रिकॉर्ड चकनाचूर
वियान मुल्डर ने हैरी ब्रूक और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मुल्डर ने अपना तिहरा शतक 287 गेंदों में पूरा किया। हैरी ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 310 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी। वहीं, मैथ्यू हेडन ने 362 गेंदों में तिहरा शतक 2003 में जमाया था। इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने अपनी ट्रिपल सेंचुरी 278 गेंदों में पूरी की थी।