---विज्ञापन---

क्रिकेट

यह कैसी समझदारी Wiaan Mulder? टेस्ट क्रिकेट इतिहास का लिया सबसे खराब फैसला! फैन्स को नहीं हो रहा यकीन

Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर का फैसला चर्चा का विषय बन गया है। इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंचकर मुल्डर ने अपने कदम पीछे की तरफ खींच लिए।

Author Written By: Shubham Mishra Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 7, 2025 17:25
Wiaan Mulder

Wiaan Mulder: इतिहास रचने या लिखने का मौका तकदीर आपको रोज-रोज नहीं देती है। कहते हैं कि जब मौका हाथ आए तो चौका जरूर मारना चाहिए। साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर के पास भी नया इतिहास लिखने का सुनहरा मौका था। मुल्डर को वो चांस मिला था, जिसका सपना इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी सिर्फ ख्वाबों में देखते हैं। मुल्डर के पास टेस्ट क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम हमेशा के लिए अमर करने का चांस था। 367 रन बनाकर मैदान से लंच के लिए लौटे मुल्डर के दिमाग में ना जाने क्या आया कि उन्होंने पारी को घोषित करने का ऐलान कर दिया। वियान के पास ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने एक ऐसा निर्णय लिया जिसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए।

मुल्डर यह क्या किया?

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वियान मुल्डर दूसरे दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड को चकनाचूर करते जा रहे थे। मुल्डर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले कैप्टन बने, तो इसके बाद उन्होंने 350 रन भी ठोक दिए। मुल्डर की ताबड़तोड़ बैटिंग को देखकर लगा रहा था कि वह आसानी से ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। क्रिकेट को पसंद करने वाले तमाम फैन्स की निगाहें एकदम से साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट मैच पर टिक गई थीं। मुल्डर 367 रन बना चुके थे और कमाल की बैटिंग कर रहे थे। हालांकि, तभी लंच हो गया। अब हर किसी को लगा कि लंच के बाद पहले एक घंटे में ही मुल्डर लारा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

---विज्ञापन---

हर कोई यही मान रहा था कि मुल्डर टेस्ट की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। मगर लंच ब्रेक के खत्म होने से ठीक पहले साउथ अफ्रीका टीम की ओर से पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया गया। मुल्डर 367 रन बनाकर नाबाद रह गए और लारा का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया। यह तो कहना मुश्किल है कि यह निर्णय खुद मुल्डर ने लिया या फिर यह टीम का कॉल था, लेकिन मुल्डर नया इतिहास लिखने की दहलीज पर पहुंचकर खुद पीछे लौट गए।

विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी

वियान मुल्डर घर से बाहर खेलते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 67 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। 338 रन बनाने के साथ ही मुल्डर ने हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने 1958 में विदेशी सरजमीं पर 337 रन की धांसू पारी खेली थी। टेस्ट में विदेशी धरती पर खेलते हुए सबसे बड़ी इनिंग का रिकॉर्ड अब वियान मुल्डर के नाम दर्ज हो गया है। इसके साथ ही मुल्डर एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में दोनों इनिंग्स को मिलाकर 385 रन बनाए हैं। हालांकि, मुल्डर ने एक ही इनिंग के स्कोर से स्मिथ को पछाड़ दिया है। मुल्डर 367 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

First published on: Jul 07, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें