---विज्ञापन---

क्रिकेट

ZIM vs SA: Wiaan Mulder ने रचा इतिहास, 148 साल में पहली बार हुआ यह कारनामा, तितर-बितर रिकॉर्ड बुक

Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे की धरती पर इतिहास रच डाला है। मुल्डर बतौर कप्तान 350 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 7, 2025 16:52
Wiaan Mulder

Wiaan Mulder: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी संभालने वाले वियान मुल्डर ने बल्ले से इतिहास रच डाला है। वह टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में बतौर कैप्टन 350 रनों की पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। मुल्डर ने अपने 350 रन चौके के साथ पूरे किए। सिर्फ यही नहीं, वह ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले भी पहले कप्तान बने हैं। मुल्डर की जबरदस्त बल्लेबाजी के बूते साउथ अफ्रीका 600 रनों के आंकड़े को पार कर चुकी है। वियान अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं और जिम्बाब्वे के बॉलिंग अटैक की खूब खबर ले रहे हैं।

वियान मुल्डर ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के नए-नवेले कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे की धरती पर इतिहास रच डाला है। मुल्डर बतौर कप्तान टेस्ट में 350 रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। वियान कप्तान के तौर पर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले भी वर्ल्ड के पहले बैटर बन गए हैं। मुल्डर की लाजवाब पारी अभी भी जारी है और वह बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वह 358 रन बना चुके हैं। प्रोटियाज टीम के कप्तान अपनी इस इनिंग में अभी तक 48 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमा चुके हैं। वियान ने तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए अपने 350 रन सिर्फ 324 गेंदों में पूरे किए।

ब्रूक-हेडन का रिकॉर्ड चकनाचूर

वियान मुल्डर ने हैरी ब्रूक और मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। मुल्डर ने अपना तिहरा शतक 287 गेंदों में पूरा किया। हैरी ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 310 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी थी। वहीं, मैथ्यू हेडन ने 362 गेंदों में तिहरा शतक 2003 में जमाया था। इस लिस्ट में टॉप पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने अपनी ट्रिपल सेंचुरी 278 गेंदों में पूरी की थी।

First published on: Jul 07, 2025 03:19 PM

संबंधित खबरें