---विज्ञापन---

क्रिकेट

WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला क्यों हुआ रद्द? जानिए इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के इस मुकाबले को 20 जुलाई की सुबह रद्द करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को लेकर पिछले 3 दिनों से बहुत ज्यादा चर्चा चल रही थी। मैच रद्द होने के बाद फैंस अब इसके पीछे की कहानी जानने चाहते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Jul 21, 2025 06:00
WCL 2025 IND vs PAK
WCL 2025 IND vs PAK

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 20 जुलाई को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आने वाली थी। इस मैच से पहले 5 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद 20 जुलाई की सुबह मुकाबला रद्द करना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को लेकर पिछले 3 दिनों से बहुत ज्यादा चर्चा चल रही थी। मैच रद्द होने के बाद फैंस अब इसके पीछे की कहानी जानने चाहते हैं कि कैसे 12 घंटे पहले आयोजको ने इतना बड़ा फैसला किया।

महामुकाबला रद्द होने की इनसाइड स्टारी आई सामने 

स्पोर्ट्स तक ने मुकाबला रद्द की इनसाइड स्टोरी बताई है। मुकाबले से पहले हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अपना नाम वापस ले लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाकी खिलाड़ी भी इस मुकाबले में नहीं खेलना चाहते थे। मैच से 1 दिन पहले शाम को टीम इंडिया का डिनर था। जहां पर सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कप्तान युवराज सिंह के सामने नहीं खेलने की बात रखी। जिसे युवराज सिंह ने टीम मालिक को बता दिया। युवराज ने मालिक से साफ कह दिया कि कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहता है। टीम मालिक ने जिसके बाद आयोजको को इसके बारे में जानकारी दी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by World Championship Of Legends | WCL (@worldchampionshipoflegends)

पाकिस्तान की टीम खेलना चाहती थी मुकाबला 

जहां एक ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मुकाबले के खिलाफ थे तो वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी चाहते थे कि मैच हो। वो 12 घंटे पहले मुकाबला रद्द करने के खिलाफ थे, लेकिन आयोजको ने उनकी बात को इंग्रोर करके मुकाबला रद्द करने का बड़ा फैसला किया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मांग थी कि भारत नहीं खेलना चाहता तो उन्हें वॉक ओवर दे, जिसे उन्हें 2 अंक मिल जाए। आयोजको ने इस मांग को भी ठुकरा दिया और मैच रद्द किया। जिससे किसी को एक भी अंक नहीं मिला। बता दें की इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने पहला मुकाबला जीता है।

ये भी पढ़ें: ‘पब्लिक के सामने दिखावा करना…’ WCL में भारत-पाक मैच रद्द होने के बाद फूटा पाकिस्तानी खिलाड़ी का गुस्सा

First published on: Jul 21, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें