IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद अब शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड प्लेयर्स की इंजरी से परेशान है। नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, तो अर्शदीप पहले से ही चोटिल हैं। अब कप्तान शुभमन गिल ने बताया है कि आकाशदीप भी चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। आकाश ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं। दो मुख्य तेज गेंदबाजों के इंजर्ड होने के बाद भारतीय टीम के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। सवाल यह है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर किसे मैदान पर उतारा जाए? कैप्टन गिल के सामने सिर्फ दो विकल्प हैं, जिसमें से उन्हें एक का चुनाव करना है।
मैनचेस्टर में तीसरा तेज गेंदबाज कौन?
चौथे टेस्ट मैच में अर्शदीप के बाद अब आकाशदीप भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। आकाशदीप इंजरी की वजह से चौथा टेस्ट मिस करेंगे। आकाश के इंजर्ड होने के बाद भारतीय टीम के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। ओल्ड ट्रैफर्ड में जसप्रीत बुमराह को हर हाल में खिलाना टीम इंडिया की अब मजबूरी हो गई है। जस्सी का साथ मोहम्मद सिराज देते हुए नजर आएंगे। हालांकि, सवाल यह है कि तीसरा फास्ट बॉलर कौन होगा? कप्तान गिल को प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज में से किसी एक का चुनाव करना होगा। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद ही अंशुल को टीम से जोड़ा गया है।
🚨 BIG SETBACK FOR INDIA 🚨
– Nitish Kumar Reddy ruled out.
– Arshdeep ruled out of the 4th Test.
– Akash Deep ruled out of the 4th Test. pic.twitter.com/fPEy1j9PcV---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2025
अंशुल या प्रसिद्ध कौन होगा बेहतर विकल्प?
प्रसिद्ध कृष्णा को पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने आजमाया था। कृष्णा को इंग्लिश बल्लेबाजों ने आड़े हाथों लिया था और उनकी जमकर धुनाई की थी। इसी कारण उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में ड्रॉप कर दिया गया। दूसरी ओर, अंशुल कंबोज का भी विकल्प कप्तान गिल के पास है। अंशुल लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और इंग्लैड लायंस के खिलाफ भी वह भारत-ए टीम का हिस्सा रहे थे। अंशुल के पास रफ्तार के साथ अच्छी लाइन एंड लेंथ भी मौजूद है। मगर युवा तेज गेंदबाज ने अब तक इंटरनेशनल स्टेज पर कोई मैच नहीं खेला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुल 24 मैचों में 79 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम 25 मैचों में 40 विकेट दर्ज हैं।