TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

क्रिकेट

Xara Jetly: इस क्यूट फीमेल क्रिकेटर पर दिल हार जाएंगे फैंस, लेकिन ये खुद हैं विराट कोहली की दीवानी

Xara Jetly: जारा जेटली न्यूजीलैंड की प्रोफेशनल फीमेल क्रिकेटर हैं, जो अपने खेल के अलावा खूबसूरती के लिए भी बेहद पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम में उनको लेकर फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 13, 2025 14:51
Xara Jetly

Who is Xara Jetly: पिछले कुछ सालों से वूमेन क्रिकेट की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. जिसके बाद कई फीमेल प्लेयर्स की फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है. इंटरनेशनल लेवल के क्रिकेटर्स में एलिस पेरी, मेग लैनिंग, लॉरेन बेल, लौरा वोल्वार्ड्ट और स्मृति मंधाना को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन कई बार अनकैप्ड प्लेयर्स भी चर्चा में आ जाते हैं. ऐसी ही एक फीमेल प्लेयर हैं जारा जेटली, आइए उनके बारे में डिटेल से जानते हैं.

कौन हैं जारा जेटली?

24 साल की जारा जेटली न्यूजीलैंड की प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं जो अपनी टीम ‘वेलिंग्टन ब्लेज’ के लिए ऑलराउंडर के तौर पर डोमेस्टिक कॉम्पिटिशन खेलती हैं. वो दाएं-हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती हैं, साथ ही बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जानी जाती हैं. साथ ही विदेशी लीग में वो टोरंटो सिक्सर्स टीम के लिए भी खेल चुकी हैं.

---विज्ञापन---

बचपन से क्रिकेट का शौक

जारा जेटली का जन्म 29 अगस्त 2001 को न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन में हुआ था. क्रिकेट का शौक उन्हें बचपन से ही था, हालांकि उन्हें नेटबॉल और फुटबॉल में भी दिलचस्पी थी, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट को ही अपने करियर के तौर पर चुन लिया. साल 2020 में ‘क्रिकेट वेलिंग्टन’ ने उन्हें मोस्ट प्रॉमिसिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था. इसके अलावा ‘सुपर स्मैश’ कॉम्पिटिशन में ‘गेम चेंजर अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया था.

सोशल मीडिया में पॉपुलर

इंस्टाग्राम पर जारा जेटली के लाखों फॉलोअर्स हैं, उनकी क्यूट चेहरे और मासूमियत भरी स्माइल का हर कोई दीवाना हो जाता है. न्यूजीलैंड की नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए वो लगातार मेहनत कर रही है. अगर इंटरनेशनल गेम में डेब्यू करने का उन्हें मौका मिला तो जाहिर सी बात है उनकी शोहरत में जबरदस्त इजाफा हो जाएगा.

विराट के साथ फोटो क्लिक कराने की चाहत

जारा जेटली भारत के क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली की भी जबरदस्त फैन हैं, उन्होंने एक वीडियो पॉडकास्ट में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेंस के गेम में, मैं विराट कोहली को बॉलिंग करना चाहती हूं. अगर मैं विराट कोहली के साथ एक फोटो लेकर उसे इंस्टाग्राम पर डाल सकूं, तो वही मेरा टारगेट होगा.’

First published on: Dec 13, 2025 01:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.