Asia Cup 2025: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम एशिया कप 2025 खेलने के लिए 9 सितंबर को मैदान पर उतरेगी। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए टीम इंडिया अपनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया फरवरी के बाद पहली बार टी20 फॉर्मेट खेलने वाली है। जिसके कारण ही टीम पर सभी की नजरें रहने वाली है। ऐसे में फैंस को सेलेक्शन मीटिंग का बेसब्री से इंतजार है। जिसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
टीम सेलेक्ट होगी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया?
न्यूज 24 के खेल पत्रकार वैभव भोला की रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते टीम इंडिया का चयन होने वाला है। सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग मुंबई में होने वाली है। इस मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों को बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दे दी है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में लंबे समय के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आएंगे। आईपीएल के बाद सूर्या इंजरी के कारण मैदान में नजर नहीं आ रहे थे। इसके अलावा अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि लंबे समय के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। गिल को तो उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
⚡️ ASIA CUP SQUAD SELECTION BREAKING ⚡️
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 11, 2025
Team India Selection Meeting Next Week Confirmed.
Selection Meeting In Mumbai Confirmed.
BCCI Has Conveyed This Informally To Concerned People. pic.twitter.com/5ep7sSOqPZ
बदलाव के दौर से गुजर रही है टीम इंडिया
भारतीय टीम टेस्ट के बाद अब टी20 फॉर्मेट में भी बड़े बदलाव कर सकती है। लंबे समय के बाद अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापसी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह 15 महीनों के बाद टी20 टीम में नजर आ सकते हैं। बुमराह ने आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में इस फॉर्मेट को खेला था। इस फॉर्मेट में अब तक गेंदबाजी की अगुवाई अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आ रहे थे। अक्षर पटेल, संजू सैमसन और तिलक वर्मा की भी वापसी पक्की नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया सहित कई हसीन एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं विराट कोहली, लिस्ट में नंबर 3 पर है हैरान करने वाला नाम