Gautam Gambhir and Kuldeep Yadav: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कुलदीप यादव सभी 5 मैचों में बेंच पर ही बैठे हुए नजर आए। जिसको लेकर कई बड़े सवाल खड़े हुए। कुलदीप को लगातार तीनों फॉर्मेट में ही टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है, लेकिन वो प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं। अधिकतर समय कुलदीप बेंच पर ही बैठे हुए नजर आते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि हेड कोच गौतम गंभीर क्यों कुलदीप यादव पर भरोसा नहीं जता पा रहे हैं। इस सवाल का जवाब दिग्गज अब आकाश चोपड़ा ने दिया है।
क्यों कुलदीप यादव को नहीं मिल रहा मौका?
लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव ज्यादातर समय बेंच ही गर्म करते हुए नजर आते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं। इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘गौतम की कोचिंग में एक बात सबसे अलग है, वह उन गेंदबाजों को महत्व देते हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। सुंदर, शार्दुल और जडेजा ने ज़्यादा ज़िम्मेदारी दिखाई है। कभी-कभी आपको लगता है कि इसी वजह से कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन मुझे यकीन है कि जब वे घरेलू मैदान पर खेलेंगे तो उनकी भूमिका अहम होगी।’
AAKASH CHOPRA ON KULDEEP -"One thing stands out in Gautam's coaching, he values bowlers
— Rp CricDrive (@Rpcricdrive) August 27, 2025
who can bat. Sundar, Shardul have seen more
responsibility. Sometimes you feel that Kuldeep Yadav is
getting left out because of that, but sure he would
have a role when they play at home" pic.twitter.com/3dDIQlrfXq
सुंदर और वरुण भी कुलदीप से निकले आगे
एक समय कुलदीप यादव वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का नियमित हिस्सा होते थे। वहीं टेस्ट में भी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद तीसरे विकल्प होते थे। वनडे और टी20 में अब वरुण चक्रवर्ती धीरे-धीरे कुलदीप यादव की जगह टीम की पहली पसंद बन गए हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर को लगातार मौके मिल रहे हैं। कुलदीप यादव अभी भी टेस्ट में टीम की तीसरी पसंद ही हैं। हालांकि भारतीय सरजमीं पर स्थिति बदल सकती है।
ये भी पढ़ें: 43 वर्ष की उम्र में तबाही मचा रहे हैं जेम्स एंडरसन, द हंड्रेड में रच दिया इतिहास