---विज्ञापन---

क्रिकेट

WCL 2025: 6 मैच में 3 शतक, 41 साल की उम्र में छाए हैं एबी डिविलियर्स, अपनी टीमों के लिए बने लकी मैस्कॉट

WCL 2025: फाइनल मुकाबले में भी एबी डिविलियर्स ने शतक जड़कर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3 धमाकेदार शतक जड़े। इसके अलावा वो अपनी टीमों के लिए लकी मैस्कॉट साबित हो रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 3, 2025 09:58
AB De Villiers
AB De Villiers

WCL 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट से एबी डिविलियर्स ने लंबे समय पहले संन्यास ले लिया था। जिसके बाद भी वो अब क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचा रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में दक्षिण अफ्रीका के लिए डिविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में भी एबी ने शतक जड़कर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3 धमाकेदार शतक जड़े। इसके अलावा वो अपनी टीमों के लिए लकी मैस्कॉट साबित हो रहे हैं। 

एबी डिविलियर्स का धमाकेदार प्रदर्शन 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के लिए 6 मैच की छह पारियों में 143.67 की बेहद शानदार औसत से 431 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 221.03 का रहा है। जिसमें 46 चौके और 26 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। एबी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 120 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ भी 116 रन जोड़ थे। डिविलियर्स की इन तूफानी पारियों के बदौलत ही अफ्रीका की टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया।  

---विज्ञापन---

लकी मैस्कॉट बन गए हैं एबी डिविलियर्स 

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स अपनी टीमों के लिए लकी मैस्कॉट बन गए हैं। आईपीएल 2025 में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को सपोर्ट कर रहे थे। जहां पर आरसीबी ने 18 सालों के बाद ट्रॉफी अपने नाम की। जिसके बाद एबी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपने देश साउथ अफ्रीका को सपोर्ट कर रहे थे। स्टेडियम में एबी उस समय मौजूद थे, जब अफ्रीका ने 27 सालों के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीता। अब WCL में भी डिविलियर्स की टीम ने ही खिताब जीत लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को जिताने के लिए ये खास काम करेंगे सुनील गावस्कर, कप्तान गिल को दिया बड़ा टास्क 

First published on: Aug 03, 2025 09:58 AM

संबंधित खबरें