---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 Final: IND vs PAK में से कौन बनेगा चैंपियन? वसीम अकरम ने इस टीम का लिया नाम

Wasim Akram on Asia Cup 2025 Final Winner: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने एशिया कप 2025 के फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है. अकरम का मानना है कि टीम इंडिया खिताब की सबसे बड़ी दावेदार है. उन्होंने पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए एक खास सलाह भी दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 28, 2025 07:08
Wasim Akram Prediction on Asia Cup 2025 Final
Wasim Akram Prediction on Asia Cup 2025 Final

Wasim Akram on Asia Cup 2025 Final Winner: एशिया कप 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल खेला जाना है. इस खिताबी जंग में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में भिड़ने जा रही हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर चैंपियन कौन बनेगा? इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया को खिताब का दावेदार बताया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान उलटफेर कर सकता है. उन्होंने सलमान अली आगा को फाइनल से पहले बड़ी सलाह भी है, जो खिताबी जंग में पाकिस्तान टीम की मदद कर सकती है.

वसीम अकरम मानते हैं कि फाइनल में जीत का पलड़ा भारत के पक्ष में नजर आ रहा है, लेकिन इस फॉर्मेट में एक दमदार पारी या गेंदबाजी का स्पैल पूरे मैच का रुख बदल सकता है. उन्होंने कहा ‘यह भारत बनाम पाकिस्तान है, और निश्चित तौर पर भारत मजबूत दिख रहा है, लेकिन अगर पाकिस्तान शुरुआती ओवरों में लय पकड़ लेता है तो कुछ भी हो सकता है.

वसीम अकरम ने मीडिया से बातचीत के दौरान फाइनल को लेकर कहा ‘यह भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है और मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी रविवार को भी प्रभावी रहेगी. इस मैच में भी निश्चित रूप से भारत जीत का दावेदार है. आप लोगों ने हालांकि देखा है, क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है, मैंने देखा है कि इस प्रारूप में कुछ भी हो सकता है. एक अच्छी पारी, एक अच्छा स्पैल मैच का रुख बदल सकता है.’

---विज्ञापन---

भारतीय ओपनर को करना होगा जल्दी आउट

वसीम अकरम ने विशेष तौर पर भारत के ओपनिंग जोड़ीदारों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के गेंदबाज इन दोनों में से किसी को जल्दी आउट कर देते हैं, तो भारत के मध्यक्रम पर दबाव बन सकता है. सुपर-4 चरण में गिल और अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ 105 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया था.

पाकिस्तान टीम को दी ये सलाह

वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को सलाह दी है कि ‘खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को आत्मविश्वास और लय बनाए रखनी चाहिए, खुद पर भरोसा रखना चाहिए और समझदारी से क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर पाकिस्तान शुरुआती विकेट ले लेता है, तो हम भारत को बैकफुट पर धकेल सकते हैं, मुझे उम्मीद है कि अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम जीतेगी..’

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अजेय है. ग्रुप और सुपर 4 में उसने लगातार 6 मैच जीते हैं. वहीं पाकिस्तान टीम अपने 6 में से 4 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है. इस सीजन उसे जो दो हार मिली हैं वो भारत के खिलाफ ही आई थीं. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे. यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. दुबई के मैदान पर रात 8 बजे से मैच शुरू होगा, जिस पर हर एक क्रिकेट फैन की नजर रहेगी. 

ये भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल पहले BCCI का बड़ा फैसला! नया बॉलिंग कोच COE में किया शामिल

Asia Cup 2025: फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया बॉयकॉट! तोड़ दी सालों की परंपरा 

First published on: Sep 28, 2025 07:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.