Wanindu Hasaranga: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आगाज से ठीक पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसरंगा हेमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में बैटिंग के दौरान हसरंगा अपने दाएं पैर में हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे। हालांकि, वनडे सीरीज को श्रीलंका 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही।
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका
श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने श्रीलंका के क्रिकेट फैन्स को बुरी खबर सुनाई है। असलंका ने बताया है कि हेमस्ट्रिंग की इंजरी से वजह से वानिंदु हसरंगा 10 जुलाई से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसरंगा की जगह पर जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंकाई कप्तान ने माना है कि हसरंगा की कमी टीम को खलेगी और वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हसरंगा का प्रदर्शन वनडे सीरीज में कमाल का रहा था। उन्होंने 3 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे। गेंद से कमाल दिखाने के साथ-साथ हसरंगा बल्ले से भी योगदान देने के लिए जाने जाते हैं।
जेफरी वेंडरसे का कैसा है रिकॉर्ड
जेफरी वेंडरसे का रिकॉर्ड टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक श्रीलंका के लिए कुल 14 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 7 विकेट झटके हैं। वहीं, उनका इकोनॉमी भी 8 का रहा है। हालांकि, वनडे में जरूरत वेंडरसे 28 मैचों में कुल 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उनका इकोनॉमी भी 6 के अंदर का रहा है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 10 जुलाई से होना है। दूसरा मुकाबला 13 और अंतिम मैच 16 जुलाई को आर प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम किया, जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर भी श्रीलंका ने 1-0 से कब्जा जमाया।