Virat Kohli-Rohit Sharma May Retire Soon: विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही पूर्व खिलाड़ी बन सकते हैं और BCCI अपना पूरा ध्यान 2027 के वर्ल्ड कप पर लगा रहा है. नई रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है. दोनों ही दिग्गजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. रोहित की जगह शुभमन कप्तानी करेंगे. कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि अब रोहित-विराट को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा. अब एक नई रिपोर्ट ने सभी के होश उड़ा दिए हैं, जिसमें बताया गया है कि दोनों के लिए 2027 के वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनना बेहद मुश्किल रहेगा.
विराट कोहली-रोहित शर्मा जल्द होंगे वनडे से रिटायर?
द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विराट-रोहित के लिए आने वाली कुछ सीरीज आखिरी हो सकती है, क्योंकि सिलेक्शन कमेटी फ्यूचर पर फोकस कर रही है. उन्होंने कहा, ‘नेशनल सिलेक्शन कमेटी का रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाना एक तरह का कड़ा मैसेज था कि परफॉर्म करो या बाहर हो जाओ. उन्हें चेतावनी दे दी गई है. चयनकर्ता 2027 के वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में दोनों दिग्गजों के लिए ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे के आगे देखना मुश्किल होगा. भारत के साउथ अफ्रीका में नवंबर-दिसंबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में वनडे मैच हैं. ज्यादा लोगों को नहीं लगता कि 7 महीने तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद वो पहले जैसा परफॉर्म कर पाएंगे.’
STAR SPORTS EDIT FOR THE RETURN OF ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI.🇮🇳🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 7, 2025
THE RO-KO COMING ONCE AGAIN🐐🐐
pic.twitter.com/Go2A14socu
ये भी पढ़ें:- IND vs WI: सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज टीम को जमकर लगाई लताड़, गेंदबाजों को बताया नेट बॉलर
गंभीर-अगरकर का क्या है प्लान?
रिपोर्ट में ये चीज भी क्लियर हुई कि हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर का फोकस इस समय नए खिलाड़ियों को वनडे का हिस्सा बनाने पर है. रिपोर्ट में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि अजित अगरकर और गौतम गंभीर वनडे प्रारूप में भी नए स्टार्स को लाने के बारे में सोच रहे हैं. अगर प्लेइंग 11 में जगह बनाने की बात आती है, तो पुराने रिकॉर्ड और नामी खिलाड़ी होने से फर्क नहीं पड़ेगा.’
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, चैंपियन कप्तान का नाम गायब