---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC World Cup 2023: अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे इन दिग्गजों पर होगी टीम को जिताने की जिम्मेदारी

Cricketers playing their last ODI World Cup: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से होने वाली है। विश्वकप का हिस्सा होना हर खिलाड़ी का सपना होता है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि इस मेगा इवेंट में कई बार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन ये उनका आखिरी […]

Author Edited By : Siddharth Sharma
Updated: Oct 4, 2023 08:48
Cricketers playing their last ODI World Cup

Cricketers playing their last ODI World Cup: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से होने वाली है। विश्वकप का हिस्सा होना हर खिलाड़ी का सपना होता है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि इस मेगा इवेंट में कई बार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन ये उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है। इन पर व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ-साथ आखिरी बार टीम को जिताने का भी दबाव होगा।

1. विराट कोहली

भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 34 साल के हो गए हैं। हालांकि वे काफी फिट हैं लेकिन फिर भी ये माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है। विराट इस फॉर्मेंट के शहंशाह हैं। उनके नाम 47 शतक हैं।

---विज्ञापन---

2. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान 36 साल के हो गए हैं। ये उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप है। कप्तान के ऊपर टीम को 13 साल बाद फिर से चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

3. डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने एक दशक से लंबे करियर में खुद को महानतम बल्लेबाज के रुप में साबित किया है। वे ओपनिंग बल्लेबाज के रुप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके आखिरी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को उनसे उम्मीदे होंगी।

---विज्ञापन---

4. स्टीव स्मिथ

स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद मिडल ऑर्डर खिलाड़ी हैं। 34 साल के स्मिथ 2015 की विश्व विजेता टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी थे।

5. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विश्वकप के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार दो बार फाइनल खेला है। ऐसे में वे अपने आखिरी विश्वकप में देश को पहली वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताना चाहेंगे।

First published on: Oct 04, 2023 08:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.